November 22, 2024

आज दिनाँक 21-08-2023 को गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग समाजशास्त्र परिषद के तत्वावधान में परिषद प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती के संयोजन एवं निर्देशन में व प्राचार्य डॉ गार्गी बुलबुल के संरक्षण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं का सम्मान किया गया साथ ही बदायूँ क्लब में आयोजित प्रतीयोगिता में प्रतिभाग कर स्थान प्राप्त छात्राओं का भी उत्साहवर्धन किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ गार्गी बुलबुल द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्राचार्य डॉ० गार्गी बुलबुल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफल होने के लिए, आपको लक्ष्य निर्धारित करने और उसके प्रति दृढ़ संकल्प के साथ काम करने की आवश्यकता है।

सफलता के लिए अपने समय का प्रबंधन करना जरूरी है इसलिए यदि आप जीवन में सफल होना चाहते हैं तो समय प्रबंधन कौशल सीखें।


कार्यक्रम का संचालन करते हुए परिषद प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती ने कहा कि सफलता आपके लक्ष्यों तक पहुंचने के प्रयासों का प्रत्यक्ष परिणाम है। आप सतत प्रयास करते रहें तो सफलता अवश्य मिलती है।

पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी क्रियाकलापों द्वारा परिषद के विकास का दायित्व आप सभी छात्राओं का है। तत्पश्चात विभिन्न प्रतीयोगिताओ में स्थान प्राप्त छात्राओं का सम्मान किया गया।

चित्रकला प्रतियोगिता मेंखुशी उपाध्याय प्रथम, ख़ुशी पटेल द्वितीय पूजा तृतीय रहीं।

रंगोली प्रतियोगिता में लवी पटेल प्रथम, खुशी उपाध्याय द्वितीय, अदिति पटेल तृतीय रहीं। मेहँदी प्रतीयोगिता में सीते प्रथम, अदिति पटेल द्वितीय, लवी तृतीय रहीं। प्राचार्या ने सभी का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर डॉ इंदू शर्मा, डॉ निशी अवस्थी, डॉ उमा सिंह, डॉ शिल्पी शर्मा, डॉ इति अधिकारी सहित महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। अंत में कार्यक्रम संयोजिका सरला ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ।

सभी छात्राओं अंशिका, लवि, अदिति, खुशी, आँचल, पूजा, सलोनी प्रिंसी आदि की सक्रिय सहभागिता रही।

असिस्टेंट प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती
कार्यक्रम संयोजिका/ मीडिया प्रभारी
गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय, बदायूँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *