बदायूँ : 16 अगस्त। विकास भवन सभागार में मत्स्य विभाग द्वारा एक किसान क्रेडिट कार्ड मेले का आयोजन किया गया जिसमें जिला विकास प्रबन्धक नावार्ड बदायूँ,अग्रणी जिला प्रबन्धक पंजाब नैशनल बैंक बदायूँ,जिला समन्वयक प्रथमा यू0पी0ग्रामीण बैंक,जिला समन्वयक बदायूँ जिला सहकारी बैंक के अतिरिक्त कई बैंकों के शाखा प्रबन्धक उपस्थित रहे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य,बदायूँ ने बैंकवार मत्स्य पालकों के लम्वित किसान क्रेडिट कार्ड विवरण अग्रणी जिला प्रबन्धक के समक्ष प्रस्तुत किया।
मेले में जनपद में 170 से अधिक मत्स्य पालकों ने किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन किया।अग्रणी जिला प्रबन्धक ने मेले में प्राप्त के0सी0सी0 के प्रस्तावों एवं पूर्व से लम्वित प्रस्तावों को शीघ्र निस्तारित कराने का आश्वासन दिया। दूर दराज से आये मत्स्य पालकों ने किसान क्रेडिट कार्ड बनने में आने वाली समस्याओं से अग्रणी जिला प्रबन्धक को अवगत कराया। अग्रणी जिला प्रबन्धक ने शीघ्र समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।
किसान क्रेडिट कार्ड की उपयोगिता बताते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना सरकार की महत्वाकांक्षीं योजना है जिसके द्वारा गरीब किसानों को फसल पैदा करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है अतः सभी बैंकर्स से अपेक्षित सहयोग की आशा है। अन्त में उपस्थित सभी अधिकारी गण, बैंकर्स एवं मत्स्य पालको का आभार व्यक्त करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने मेले के समापन की घोषण की।