बदायूं 11 अगस्त। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं के तत्वावधान में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत वाटिका का निर्माण, पंच प्रण की शपथ एवं अमृत सरोवर के निकट बृहद वृक्षारोपण का कार्य जारी है।
इस कार्यक्रम में युवा मंडलों के युवा , राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक तथा आम जन प्रत्येक विकास खंड की ग्राम पचायतों में अमृत वाटिका निर्माण एवं पंच प्रण की शपथ आम जन को दिलवाकर देश के प्रति निष्ठा एवं सम्मान प्रगट कर रहें हैं।
जिला युवा अधिकारी डा दिनेश यादव ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत आज विकास खंड सलारपुर, अंबियापुर, जगत एवं इस्लामनगर विकास खंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में
अमृत सरोवर एवं सार्वजनिक स्थानों पर युवाओं द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया तथा युवाओं तथा जनसामान्य को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए जिला युवा अधिकारी डा दिनेश यादव ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केंद्र के युवाओं द्वारा अमृत कलश की स्थापना, पंच प्रण की शपथ, वृक्षारोपण, ग्राम स्तरीय बैठकों का आयोजन तथा
अन्य जागरूकता का कार्य किया जा रहा है जो व्यक्तियों में देश प्रेम की भावना पैदा करेगा तथा देश की संस्कृति से जन सामान्य को अवगत कराएगा।
इस कार्यक्रम को रवेंद्र पाल सिंह, रिंकू यादव, राहुल यादव, रोली देवी, कमलेश देवी, ओमपाल, विक्रम पुरी, प्रशांत माहेश्वरी, यशपाल, गुलाब सिंह ,प्रतिज्ञा यादव, सुनील कुमार, कार्तिक कुमार, माधव सिंह धीरेंद्र पाल आदि राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक एवं वरिष्ठ युवा लीडर्स की निगरानी एवं पर्यवेक्षण में किया जा रहा है।