JANDRASHTIउत्तर प्रदेश समाचार

मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत नगला मके में निकाली गई तिरंगा यात्रा।

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव योजना के समापन समारोह में प्रदेश में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के आयोजन के अन्तर्गत विकासखंड ताखा के प्राथमिक विद्यालय नगला मके के छात्र/ छात्राओं ने प्रभात फेरी एवं तिरंगा यात्रा का आयोजन किया।


मेरी माटी मेरा देश की अवधारणा देश की स्वतंत्रता और प्रगति यात्रा की याद दिलाते हुए भारत की मिट्टी के लिये जन-जन के ह्रदय में चिरन्तन रूप से स्थित प्रेम को और भी सुपुष्पित कराने और हमारी माटी में बसे वीरता के स्थायी भाव का उद्दीपन कराने की भावभूमि के समवेत विरचन की एकीकृत परिकल्पना है।


आजादी की 75 वीं वर्षगांठ से प्रारंभ हुए आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के समापन समारोह के अंतर्गत दिनांक 10 अगस्त 2023 को प्राथमिक विद्यालय नगला मके में प्रभात फेरी एवं तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, रसोईयाओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका तथा ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

तिरंगा यात्रा की भव्यता देखते ही बन रही थी। गांव की गलियों में ग्रामवासी तिरंगा यात्रा को देखने के लिए घर से बाहर निकल कर खड़े हो गए एवं सभी तिरंगा यात्रा के साथ भारत माता की जय और वन्देमातरम के नारे लगाने लगे।

Ad
Ad

युवा ग्रामवासी अपने स्मार्टफोन के जरिए यात्रा के वीडियो और सेल्फी ले रहे थे। तिरंगा यात्रा प्राथमिक विद्यालय नगला मके से प्रारंभ होकर बी आर सी मामन, ग्राम उद्देतपुर, नगला चंद,नगला झड़े,हविलिया एवं नगला मके से होते हुए प्रा वि नगला मके में समाप्त हुई।तिरंगा यात्रा में विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक रामजी शर्मा,सहायक अध्यापक आदर्श कुमार,श्यामानंद,रसोइया राजाबेटी,रेशमा देवी,मलखान सिंह,आंगनबाड़ी कार्यकत्री,सहायिका, अनेक ग्रामवासी और विद्यालय के बच्चे शामिल हुए।

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button