बदायूँः 09 अगस्त। जनपद में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के समापन समारोह के अन्तर्गत ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ एवं ‘‘हर घर तिरंगा-2023 अभियान’’ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।
आजादी के अमृत महोत्सव‘‘ के अन्तर्गत देश भक्तों को नमन करने और उनकी स्मृतियों को ह््रदय में सजोने और उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा ग्रहण करने, युवाओं को उनके बलिदान एवं देश भक्ति के बारे में बताने, हर वर्ग व हर समुदाय को अपने राष्ट्र के प्रति कृति संकल्पित करने के लिए पूरे देश में
‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जनपद में भी इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्यालय, तहसील, ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, सामान्य नागरिकों की भागीदारी के साथ, हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जा रहा है।
बुधवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कलेक्ट्रेट, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने विकास भवन एवं अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यालयों, विद्यालयों में, तहसीलों एवं ग्रामों में ‘‘पंच प्रण‘‘ की शपथ दिलायी गयी कि
‘‘मै शपथ लेता हूॅ कि, विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाउंगा, मैं शपथ लेता हॅू कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।
‘‘मैं शपथ लेता हॅू कि देश की समृद्धि विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूॅगा।
मैं शपथ लेता हूँ कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूॅगा।
मै शपथ लेता हूँ कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पालन करूंगा।
मैं शपथ लेता हूँ कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर, राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूॅंगा।‘‘
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी के साथ विकास खण्ड सालारपुर के अन्तर्गत बिनावर में अन्नपूर्णा उचित दर की दुकान एवं जन सुविधा केन्द्र, पंचायात भवन सभागार में पुस्तकालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मीना मंच, प्राचीन भारत की आधुनिक प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण कर शिलाफलकम् का उद्घाटन किया। डीएम ने ग्रामीणवासियों को हाथ में दीपक एवं मिट्टी लेकर शपथ दिलायी।
उन्होने ग्रामीणजनों से अमृत कलश की मिट्टी कार्यक्रम के उद्ेश्य को शफलीभूत बनाने के सम्बंध में बताया। विद्यालय के प्रांगण में अमृत वाटिका में 75 पौधो का वृक्षारोपण किया गया।
जिलाधिकारी ने शिक्षकों से कहा कि‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ कार्यक्रम के सम्बंध में बच्चों को बताया जाए। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सालारपुर, जिला विकास अधिकारी श्वेतांग पाण्डेय, डीसी मनरेगा राम सागर यादव सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।