December 3, 2024

डी पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान में आज प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी की अध्यक्षता में” रोड क्लब का गठन ” किया गया। जिसमें चीफ प्रॉक्टर डॉ मुकेश राघव ने सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने व लोगों मे जागरुकता फैलाने हेतु कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की ।

रोड सेफ्टी क्लब में शिक्षक वर्ग से दिव्यांश सक्सेना, ज्ञानेंद्र कश्यप, विनोद यादव,वैभव तोमर व छात्र वर्ग से नदीम,श्रेष्ठजीत, कुनाल, शाहनवाज , आमिर व छात्रा वर्ग से कंचन, नाजिश, फरीन,पूजा को चयनित किया गया है।
इसके साथ ही क्लब ने अपना कार्य प्रारंभ करते हुए स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें प्रथम स्थान कु कंचन , द्वितीय स्थान नाजिश व तृतीय स्थान पर आमिर रहे।

प्राचार्या
डॉ शुभ्रा माहेश्वरी
डी पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय
सहसवान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *