November 22, 2024

“माहेश्वरी साहित्यकार मंच” का वार्षिकोत्सव फेसबुक के माध्यम से धूमधाम से मनाया गया।जिसमे देश के विभिन्न प्रांतों से करीब 60 साहित्यकार जुड़े । प्रत्येक कार्यक्रम की भांति वार्षिकोत्सव भी विषय पर आधारित ही रखा गया। जिसका विषय रहा-” साहित्यिक सफर की अनुभूति,बधाई व शुभकामनाएं ” इस विषय पर सबने जमकर काव्य व गद्य विधा में अपने विचार रखे।
माहेश्वरी साहित्यकार मंच के पदाधिकारियों में श्रीमती कलावती कर्वा, श्री सतीश लखोटिया, श्रीमती मधु भूतड़ा ‘अक्षरा’ स्वाति जैसलमेरिया, श्यामसुंदर माहेश्वरी के सुंदर से संबोधन से आगाज हुआ।ढोल के साथ उत्सव प्रारंभ किया गया। बताते चलें कि गत वर्ष सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए यह मंच लगातार कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित करके देश विदेश के माहेश्वरी साहित्यकार को जोड़ने का कार्य करता रहा है।
माहेश्वरी साहित्यकार मंच के मुख्य अतिथि पद को सुशोभित करने वाले रचनाकार- श्री ओम जी बिड़ला,कोटा (लोक सभा स्पीकर) ने अपने लिखित संदेश में कहा-“स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए कामना करता हूं माहेश्वरी साहित्यकार मंच सामाजिक परिवर्तनकारी विचारों को जन जन तक पहुचाने में सहायक भूमिका निभाता रहेगा।”
,श्री श्याम सोनी,नागपुर (सभापति-अखिल भारतवर्षीय महासभा) ने कहा -” जो लिखा जाता है वह समाज के चिंतन का प्रतिबिंब होता है।”श्री रमेश परतानी,हैदराबाद (आध्यात्मिक एवं प्रबंधन प्रशिक्षक)ने कहा -” माहेश्वरी साहित्यकार मंच एक साथ सक्षम प्रजाति के रूप में अपनी प्रतिभा दिखा रहा है।”श्री केदारमल जी भाला(समाज सेवक एवं अध्यक्ष पद प्रत्याशी-श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर )-” साहित्य समाज में आदर्श प्रस्तुत करता है।” श्री संजय माहेश्वरी
(निर्वतमान महामंत्री-श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर) -” साहित्यकार समाज की अनमोल धरोहर हैं। ” श्री शरद गोपीदास जी बागड़ी, नागपुर (अंतर्राष्ट्रीय ख्यातनाम साहित्यकार, समाजसेवी) – “हमारा माहेश्वरी समाज अद्भुत प्रतिभाओं से संपन्न है। ”
श्री पुष्कर बाहेती,उज्जैन


(प्रधान सम्पादक – श्री माहेश्वरी टाइम्स ने कहा -“किसी भी समाज की समृद्धि केवल धन से नहीं बल्कि उसकी साहित्यिक गतिविधि से आंकी जाती है।”श्री शिव रतन मोहता,जयपुर (प्रधान सम्पादक – उत्कंठा पत्रिका) ने कहा-” साहित्य साधना के इस महायज्ञ में जन जन को प्रेरित करना प्रेरक व प्रशंसनीय है।”श्री आशीष मंत्री, (गणगौर बेसन) (अध्यक्ष श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल,जयपुर )-” तेजी से बढ़ते पाश्चात्य संस्कृति की ओर बढ़ते युवा पीढ़ी को साहित्य से जोड़ने की सुंदर सोच रखी”

मधु भूतड़ा अक्षरा ने कहा-“हर रचनाकार एक दूसरे को प्रोत्साहित करता है,सीखे और सिखाये के भाव से परिपूर्ण हर सृजनकर्ता अपनी कमियों को सुधारने के लिए तत्पर रहता है।”

प्रस्तुति देने वाले रचनाकारों के नाम की सूची- लखनलाल माहेश्वरी,(अजमेर), शशि लाहोटी (कोलकाता ),भगवती बिहानी(नाजिरा) मनीषा राठी(उज्जैन )डॉ. आभा माहेश्वरी,(अलीगढ़)भारती माहेश्वरी(नलखेड़ा )डॉ. शुभ्रा माहेश्वरी(बदायूं) रेखा लखोटिया,(नागपुर )श्वेता धूत, (हावड़ा) डॉ. सूरज माहेश्वरी(जोधपुर )किरण कलंत्री(रेणुकूट )सुमन माहेश्वरी(फरीदाबाद) ज्योति सोनी(नागपुर) नेहा चितलांगिया(मालदा )रंजना बिनानी(गोलाघाट) विष्णु आसवा(बदायूं) सुमित मान्धना ‘गौरव'(सूरत )विनोद फाफट(नागपुर )अनिता मंत्री(अमरावती )विनिता काबरा(जयपुर )विनिता मालू ‘निर्झर'(अजमेर) मुरली लाहोटी(हिंगनघाट )सुनीता मल्ल(आमगांव) अनुभि राठी(रतलाम) राखी बियानी(श्रीरामपुर )छाया राठी(यवतमाल) डॉ. कमला माहेश्वरी( बदायूं) सरला मुंधड़ा(सूरत )गुंजन मोहता(हिंगनघाट) राजश्री जी राठी( अकोला) दीपमाला माहेश्वरी(दिल्ली )पुष्पा बल्दवा(ठाणे)
प्रसन्ना राठी(नागपुर )जय बजाज(इंदौर) नीलू मालपानी(पिपरिया) ज्योत्सना माहेश्वरी( मेरठ )चेतना जागेटिया ‘उजला'(भीलवाड़ा )सुधा कल्याणी(कोलकाता )
सुनीता माहेश्वरी(नासिक )रेखा गुप्ता(कोटा) शीला तापड़िया(नागपुर) कुमकुम काबरा,(बरेली )प्रह्लाद चांडक, (जयपुर )घनश्याम लाठी(बूंदी) पंकज राठी(हावड़ा )
मंजू हरकुट( मेरठ )संतोष काबरा(भीलवाड़ा) रमेश चंद्र माहेश्वरी ‘राजहंस'( बिजनौर )पूजा नबीरा(काटोल)
श्रीलाल राठी(जयपुर )सरोज गट्टानी(परभणी )मनोज चाँडक ‘नायाब’ (गुवाहाटी )अरुण कोठारी(चेन्नई)अतुल कासट(भीलवाड़ा) शंकर लाल माहेश्वरी(भीलवाड़ा) रुपा चाँडक(नागपुर )अर्चना लखोटिया( केकड़ी) संगीता दरक, (मनसा) किरण अटल ‘आत्मकिरण’ (नेपाल )गौरव जाजू, (जयपुर )उर्मिला तापड़िया(नोखा) मनीषा लाठी(सोनकच्छ)
आदि करीब साहित्यकार अलग अलग प्रांत व विश्व से जुड़े और अपने अनुभव साझा किए ।इस मंच का प्रभाव घर पर बैठी गृहणी साहित्यकार पर अधिक पड़ा है उन्हे पहचान मिली और उनमें आत्मविश्वास प्रबल हुआ है। सतीश लाखोटिया जी ने कहा-” हमे हमारी उपलब्धियां ही महान बनाती हैं।” माहेश्वरी साहित्यकार मंच के संस्थापक श्री मती मधु भूतड़ा ‘अक्षरा’, गुलाबी नगरी जयपुर ,कलावती करवा, कूचबिहार, स्वाति जैसलमेरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। साथ ही समस्त प्रतिभागियों व अतिथि वर्ग को सम्मान पत्र वितरित कर सम्मानित किया।

• मीडिया प्रभारी
डॉ शुभ्रा माहेश्वरी
माहेश्वरी साहित्यकार मंच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *