कारगिल विजय
वीर सिपाही तुझे सलाम ,
तेरी बहादुरी और वीरता को सलाम,
तेरी देशभक्ति को सलाम,
जो शहीद हो गये उन्हें सलाम ।
अपने परिवार का मोह छोड़कर ,
बाॅर्डर को अपना सबकुछ मानकर ,
देशभक्ति की भावना को अपनाकर,
करते देश की सेवा ,देश को माँ मानकर ।
जब सिपाही तिरंगे में लिपट कर आता है ।
माता का बेटा शहीद हो जाता है ।
दुल्हन का माँग उजड़ जाता है ।
बहनों के रक्षा बन्धन सूना रह जाता है ।
कारगिल विजय का दिन आ जाता है ,
देशवासी वीर सिपाहियों को सलाम करते हैं ।
देश वासी खुशी से झूम उठते हैं ।
शहीद सिपाहियों को नमन करते हैं ।
शशि रानी सिंह
बरेली ,उत्तर प्रदेश ।