*कारगिल घाटी में लहरा रहा तिरंगा : अरुणकुमार*
*कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया गया नमन*
नानपारा,बहराइच
26 जुलाई,
बहराइच के बलहा ब्लाक के सांविलियन विद्यालय मलंगपुरवा के शिक्षक अरुण कुमार के निर्देशन में स्कूल में कारगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ मनाई गई । इस अवसर पर अरुण कुमार ने चित्रण कर बच्चों संग दीप प्रज्वलित कर कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को पुष्पाजंलि अर्पित किया।
भारत माता की जय घोष के साथ ही अमर जवान व आज के जन्मे व बलिदान हुये क्रांतिकारी व स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान के नारे लगाए गए । कारगिल विजय दिवस के आयोजन के अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सुंदर चित्रण कर देश प्रेम की भावना का संदेश दिया। अरुण कुमार ने कारगिल युद्ध के बारे में बताया व कहा कारगिल विजय से देश के नौजवानों को देश प्रेम की भावना की प्रेरणा मिलती है।
इसके साथ 1947,1965 एवं 1971 के भारत -पाक युद्ध के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि देश प्रेम एवं देश सेवा के लिए हमें हमेशा तैयार रहना चाहिए। गत पांच वर्षों से अरुण कुमार दिनांक के अनुसार बलिदानियों के बारे में बताकर व चित्रण के माध्यम से बच्चों में देश प्रेम की भावना जाग्रत करने का अनुपम प्रयास कर रहे है।