सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण व विधिक सेवा शिविर आयोजित।
ब्लाक कार्यालयों में रिश्वतखोरी और कमीशनखोरी चरम पर।
वृक्षारोपण का लिया संकल्प।
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान में माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल के संयोजन में २०१ वें सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण/विधिक सेवा शिविर का आयोजन सिविल बार परिसर बदायूं में संरक्षक एम एल गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया।
सूचना कार्यकर्ता व विधिक सेवा शिविर में जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के जनक हरि प्रताप सिंह राठोड एडवोकेट द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को सूचना का अधिकार अधिनियम व नियमावली, जनहित गारंटी कानून, पंचायत राज व्यवस्था की बारीकियां बताने के साथ ही लोकहित में प्रयोग के तरीक़े भी बताए गए। आज के सत्र में सुचना कार्यकर्ताओं की व्यावहारिक कठिनाईयो का भी निवारण किया गया। साथ ही प्रत्येक माह में प्रत्येक सूचना कार्यकर्ता को चार सूचनाएं मांगने एवम लोकहित के विषयों पर चार शिकायते विभिन्न पोर्टल के माध्यम से किए जाने का लक्ष्य दिया गया।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के संस्थापक/ अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि संगठन द्वारा निरंतर प्रशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों को सुचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून, पंचायत राज व्यवस्था के साथ ही जनोपयोगी एप और पोर्टल व हेल्पलाइन के प्रयोग के प्रति जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है।
ब्लाक कार्यालयों में रिश्वतखोरी और कमीशनखोरी चरम पर है।
खंड विकास अधिकारी कार्यालय सहसवान, दहगवां और म्याऊं में भ्रष्टाचार के विरूद्ध प्रधानों का आंदोलन शुभ संकेत है।
ग्राम विकास को प्राप्त धन का बंदर बांट हो रहा है, नागरिकों को लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना रिश्वत के नहीं मिल रहा है।
श्री राठोड़ ने कहा कि सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता फलदार/उपयोगी काष्ठ वाले/धार्मिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण एक वृक्ष लगाकर उसके संरक्षण का स्वयं संकल्प लेकर एक अन्य व्यक्ति को एक वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित करने का कार्य करें।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल, सह केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी अखिलेश सिंह, प्रदेश समन्वयक डॉ सुशील कुमार सिंह, सह जिला समन्वयक महेश चन्द्, तहसील समन्वयक सहसवान आर्येंद्र पाल सिंह, तहसील समन्वयक बदायूं राम लखन, सह तहसील समन्वयक कृष्ण भगवान, टीकम सिंह, ज्ञानदीप, ज्योति शर्मा, विनोद गुप्ता आदि की सहभागिता रही।