November 21, 2024

22 जुलाई गिंदो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना और एनसीसी के तत्वाधान में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम प्राचार्या प्रोफ़ेसर बुलबुल के निर्देशन में किया गया, जिसमें छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने मिलकर पौधा रोपित किया, मुख्यतः गुलमोहर, आम गुड़हल ,अमरूद ,नींबू आदि के पौधे रोपित किए गए, इसके साथ ही प्राचार्या महोदया ने छात्राओं को शपथ दिलवाया कि प्रत्येक छात्रा एवं शिक्षिका एक एक पौधे को गोद लेंगे एवं उनकी देखभाल करेंगे।

इस वर्ष ‘माता भूमि पुत्रो अहं पृथिव्या’ (पृथ्वी मेरी माता है मैं उसकी संतान हूं) की भावना के साथ पौधारोपण किया गया। जब 30 करोड़ पौधे परिपक्व होंगे तो वे 6774 करोड़ लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन करेंगे। इन पेड़ों से 17.66 लाख मीट्रिक टन कार्बन डाइऑक्साइड पृथक्करण भी करेगा।

ग्राम पंचायत स्तर पर कम से कम 1000 पौधे रोपित किये जायेंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी कार्यक्रम अधिकारियों छात्राओं का पांच समूह बनाया जिसमें सभी को पर्यावरण सुरक्षा से संबंधित अलग-अलग कार्य दिए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *