November 21, 2024

आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूँ में वन महोत्सव के अन्तर्गत चलाए जा रहे पौधारोपण सप्ताह के पाँचवें दिन संयोजक डॉ सरिता यादव के निर्देशन में जन्तु विज्ञान के छात्र छात्राओं ने बॉटनी गार्डन में अकेशिया, गुलमोहर,आंवला, बेल कनकचम्पा आदि पौधे रोप कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया।

डॉ सरिता यादव ने कहा कि जन्तु और वनस्पति का संयुक्त नाम जीव है। दोनों एक दूसरे पर आश्रित हैं। पौधों के बिना मानव जीवन असंभव है।


प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता, जन्तु विज्ञान के प्रभारी डॉ गौरव कुमार सिंह, पर्यावरण क्लब के प्रभारी डॉ पवन शर्मा, डॉ हुकूम सिंह, डॉ संजय कुमार,डॉ सचिन राघव, डॉ प्रेमचंद चौधरी, डॉ सारिका शर्मा आदि ने रोपित पौधों को गोद लेकर पौधमित्र बनना स्वीकार किया तथा उसके सम्पूर्ण देखभाल की जिम्मेदारी का संकल्प लिया।

इस अवसर पर डॉ अंशु सत्यार्थी, प्रमोद शर्मा, संजीव शाक्य, मानसी वर्मा, मालती राणा, तृप्ति सिंह, शिवांगी गौतम,दामिनी, भगवान सिंह राजपूत, अंकित मौर्या, ऋषभ,गौरव पाली, आदि ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *