November 22, 2024

17 जुलाई 2023 को गिंदो देवी महिला महाविद्यालय, बदायूं की ओर से प्राचार्या प्रोफ़ेसर गार्गी बुलबुल के निर्देशन में सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य ,विधायक श्री महेश गुप्ता एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला गोयल द्वारा छात्राओं को संबोधित किया गया ।

सांसद महोदया ने छात्राओं को मोदी सरकार के सुशासन एवं सेवा से जुड़ी जानकारी दी ,छात्राओं को मतदान के लिए जागरूक करते हुए 9090902024 नम्बर के बारे बताया,साथ ही प्राचार्या जी को बीते 9 वर्ष के मोदी सरकार की किताब एवं रिपोर्ट कार्ड दिया,कहा कि प्रधानमंत्री की संकल्पना “सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास” सुशासन पर ही आधारित है।

हमारे देश ने समय के साथ साथ अनेक ऐसे कार्य है , जिसे सुशासन से ही प्राप्त किया जा सकता है ।सुशासन को प्राप्त करने के लिए जनता की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।  अतः यह आवश्यक है कि जनता को अपनी जागरूकता का स्तर बढ़ाकर प्रशासन के शासन व्यवस्था में बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।

। विधायक महोदय ने मेक इन इंडिया पहल में भारत में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। पूर्व नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला गोयल जी ने आदर्श ग्राम योजना के विकास की चर्चा की। प्राचार्या महोदया ने बताया ,पर्यावरण की देखभाल और होस्ट कम्युनिटी के कल्याण पर जोर देना और कई सतत विकास पहल करना है। इसका उद्देश्य खनन के पर्यावरणीय फुटप्रिंट्स को कम करना है, आस-पास रहने वाले लोगों के जीवन को आसान बनाने के साथ-साथ बेहतर पर्यावरण प्रदान करना है ।

 

सांसद ,विधायक, पूर्व पालिका अध्यक्षा, प्राचार्या एवं बच्चों द्वारा वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *