बदायूँ – शहर की महायोजना 2031 में सोत नदी की उपेक्षा को लेकर जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के अध्यक्ष/ संस्थापक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने आपत्तियों/ सुझावों पर कलेक्ट्रेट सभागार में सुनवाई कर रही समिति के समक्ष पक्ष रखा।
श्री राठोड़ ने सोत नदी के दोनों किनारों पर शहर क्षेत्र की सीमा में हरित पट्टी विकसित किए जाने की मांग उठाई जबकि प्रस्तावित महायोजना में हरित पट्टी के लिए अन्यत्र भूमि आरक्षित की गई है। दोनो किनारों पर हरित पट्टी विकसित होने से सोत नदी के पुनर्जीवन का मार्ग भी खुलेगा साथ ही सोत नदी शहर के लिए वरदान सिद्ध होगी।