JANDRASHTIउत्तर प्रदेश समाचार

बालक/बालों की पहचान के लिए फार्म जिला खेल कार्यालय में प्रवेश के लिए उपलब्ध है

बदायूँः 21 जून। क्रीडाधिकारी ने अवगत कराया है कि आपका ध्यान आकृषित करते हुए अवगत कराना है कि इस वर्ष स्पोर्टस कालेज लखनऊ, गोरखपुर एवं सैफई इटावा में बालक/बालिकाओं के प्रवेश हेतु फार्म जिला खेल कार्यालय बदायूँ में उपलब्ध हो गये है। जिन खिलाडियों को स्पोर्टस कालेजों के कक्षा 06 में प्रवेश कराना चाहते है तो जिनकी आयु 01 अप्रैल 2023 को वर्ष 09 से 12 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। यर्थात अभ्यार्थी का जन्म 01 अप्रैल 2011 से पहले 31 मार्च 2014 के बाद का होना चाहिए। अभ्यार्थी को फार्म शुल्क 200/- रूपये नकद जमा कर आवेदन फार्म जिला खेल कार्यालय, बदायूँ से प्राप्त कर सकते है। फार्म जिला खेल कार्यालय बदायूँ को प्राप्त हो गये है।

फार्म के साथ संलग्न करने वाले प्रमाण पत्रों का विवरण निम्नवत् हैः- आयु प्रमाण-पत्र, अभ्यार्थी का निवास प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड एवं अभ्यार्थी का कक्षा 05 उत्तीरर्ण होने का रिजल्ट की छायाप्रति।

 

29 जून, 2023 को प्रथम चयन/ट्रायल्स का स्थान क्षेत्रीय खेल कार्यालय बरेली, निर्धारित खेल का नाम, वालीबाल एवं बैडमिन्टन, (बालक/बालिका वर्ग) में, क्रिकेट एवं फुटबाल (केवल बालक वर्ग) में एवं जूडो (केवल बालिका वर्ग) में। 30 जून, 2023 को प्रथम चयन/ट्रायल्स का स्थान क्षेत्रीय खेल कार्यालय बरेली, निर्धारित खेल का नाम, एथलेटिक्स (केवल बालक वर्ग), हॉकी, जिम्नास्टिक, कुश्ती (बालक/बालिका वर्ग में) एवं कबडडी, तैराकी (केवल बालक वर्ग में) आयोजित होगें।

—-

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button