JANDRASHTIउत्तर प्रदेश समाचार

एनसीसी ने किया जी 20 की भारतीय अध्यक्षता का विश्व कल्याण में योगदान विषय पर संगोष्ठी।

आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में नेशनल कैडेट कोर 21 वीं बटालियन बरेली के तत्वावधान में G20 में भारतीय अध्यक्षता का योगदान विषय पर संगोष्ठी आयोजन किया गया। संगोष्ठी में राजकीय महाविद्यालय आवास विकास किए एवं ब्लूमिंगडेल्स स्कूल के एनसीसी कैडेट्स शामिल थे।

राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य एवम एनसीसी की प्रभारी डॉक्टर श्रद्धा गुप्ता ने दीप प्रज्वलन द्वारा संगोष्ठी का उद्घाटन कर कैडेट्स को जी 20 संगठन के इतिहास, उद्देश्य और कार्यपद्धति के साथ विश्व कल्याण की दृष्टि भारत के अध्यक्षीय योगदान पर प्रकाश डाला।

डॉ गुप्ता ने कहा कि जी20 की अध्यक्षता भारत के लिए विदेशी प्रतिनिधियों और मेहमानों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के साथ ही वसुधैव कुटुंबकम के प्राचीन भारतीय दर्शन से परिचित कराने का सुअवसर है।
राजनीति विज्ञान के व्याख्याता एवं एनसीसी समिति के सदस्य डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि भारत की जी 20 अध्यक्षता से “वसुधैव कुटुम्बकम” अर्थात “एक पृथ्वी · एक परिवार · एक भविष्य” परिकल्पना साकार रूप लेगी।

उन्होंने कहा कि
“भारत की G20 की अध्यक्षता मानवीय मूल्यों की वैश्विक एकता की सार्वभौमिक भावना को बढ़ावा देने के लिए काम करेगी। इसलिए हमारी थीम – ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ रखा गया है। उन्होंने कहा कि विश्व शांति, विश्व बंधुत्व और विश्व कल्याण के लिए निष्कंटक समृद्ध पर्यावरण अनुकूलित विश्व के पुनर्निर्माण के लिए यह ग्रुप सर्वाधिक उपयुक्त है, क्योंकि इसके सदस्य वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद के लगभग 85%, वैश्विक व्यापार के 75% और विश्व जनसंख्या के लगभग दो-तिहाई का प्रतिनिधित्व करते हैं।


ब्लूमिंगडेल्स स्कूल की एनसीसी प्रभारी डॉ अपर्णा यादव ने कहा कि भारत की अध्यक्षता मानव जीवन के मूल्य, मानव, पशु, पौधे और सूक्ष्मजीव और पृथ्वी ग्रह की ब्रह्मांड में उनकी परस्पर संबद्धता के प्रति प्रतिबद्ध है। भारत की यह इच्छा है कि 1 वर्षीय अध्यक्षता के बाद भी जी 20 का स्वरूप आगामी 25 वर्षों तक विश्व स्तर पर मानव और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में परिवर्तनकारी कार्यों के लिए जानी जाए जिससे कि समृद्ध, समावेशी और विकसित समाज का निर्माण हो तथा जिसके मूल में मानव-केंद्रित दृष्टिकोण विद्यमान हो।

एमसीसी कैडेट्स अंकित बाबू ने बताया कि भारत की अध्यक्षता में आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर एक नया कार्य समूह स्थापित किया जाएगा। सोनल राठौर ने कहा कि भारत को G20 का नेतृत्व करने का अवसर ऐसे समय में आया है जब कोविड काल से मानव के अस्तित्व पर खतरा बढ़ गया है। भारत दुनिया को लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट -एक व्यवहार-आधारित जीवन दर्शन प्रदान करता है जो इस देश की समृद्ध, प्राचीन स्थायी परंपराओं में समाहित है ।
इस अवसर पर डॉ संजीव राठौर, डॉ सरिता, संजीव शाक्य,सत्यम यादव, नीलम कुमारी, अनुपम,भुवनेश आदि उपस्थित थे।

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button