माननीय जनप्रतिनिधियों ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
शिक्षा मात्र डिग्री व सर्टीफिकेट प्राप्त करना नहीं, व्यक्तित्व के निखार का माध्यम-मा0 मुख्यमंत्री
समय का सदुपयोग करने वालों का भविष्य होता है उज्जवल-मा0मंत्री गुलाब देवी
कड़ी मेहनत व निरंतर अभ्यास से विद्यार्थी सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर सकते-मा0 केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा
मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी के शिक्षा जगत के सपने को पूरा करे-मा0 केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा
बदायूँ : 14 जून। कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में मा0 जनप्रतिनिधियों ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 10-10 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। वही लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी ने 10 छात्र-छात्राओं को प्रतीकात्मक रूप से सम्मानित किया। प्रदेश में विभिन्न बोर्डों की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 1745 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। लोक भवन में 141 को सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड किसी भी प्रदेश के अन्य बोर्ड से बड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष यहां करीब 56 लाख विद्यार्थी परीक्षाओं में सम्मिलित होते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में नकल विहीन परीक्षा कराई गई व नकल कराने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई। उन्होंने कहा कि पहले 3 महीने में परीक्षा होती थी व 3 महीने परीक्षा परिणाम आने में लगते थे। उन्होंने यह व्यवस्था बदली और 15 दिन में परीक्षाएं कराईं व 14 दिन में परीक्षा परिणाम आए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मूल्यांकन का आधार प्रताड़ना नहीं होना चाहिए, क्षमता के आधार पर मूल्यांकन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा में नकल होने पर केंद्र व्यवस्थापक, जिला विद्यालय निरीक्षक, परीक्षक पर कार्यवाही की गई। विद्यार्थियों पर कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि परीक्षा में नकल मेहनती विद्यार्थियों की मेहनत पर डकैती डालने के प्रयास जैसा है और इससे प्रतिभाएं हतोत्साहित होती हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा सत्र समय से प्रारंभ हो इसकी व्यवस्था भी की गई व शैक्षणिक कैलेंडर भी समय से जारी कराया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा मात्र डिग्री व सर्टीफिकेट प्राप्त करना नहीं है बल्कि व्यक्तित्व के निखार का माध्यम होता है। उन्होंने कहा कि छात्र देश का भविष्य है व देश की आधारशिला रखने वाले हैं इनके भविष्य से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नकल कराने वाले देश के सबसे बड़े दुश्मन है वह देश की भावी पीढ़ी के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं। उन्होंने कहा कि नकल कराने वालों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए। प्रशासनिक स्तर पर ऐसे लोगों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए यह निर्देश भी दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग व माध्यमिक शिक्षा विभाग में 162000 नियुक्तियां की गई। उन्होंने कहा कि यह भी निर्देश दिए गए कि नई नियुक्ति हो जाने तक मानदेय पर कार्यरत शिक्षकों को ना हटाए जाए। उन्होंने बताया कि कायाकल्प योजना अंतर्गत बेसिक शिक्षा एक लाख 33 हजार प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प किया गया। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों का भी कायाकल्प हो इसके प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में मातृभूमि योजना लागू की गई है जिसमें किसी ग्राम, कस्बे, ब्लॉक, तहसील व जनपद में रहने वाला कोई भी ऐसा व्यक्ति जो देश के किसी अन्य स्थान पर या विदेश में रहकर अपना जीवोकोपार्जन कर रहे हैं और एक सफल व्यक्ति हैं वह अपने पूर्वजों के नाम पर कोई भी विद्यालय, स्मार्ट क्लास या अन्य भवन या कोई अन्य कार्य करा सकते हैं इस कार्य के लिए 60 प्रतिशत संबंधित व्यक्ति को देना होगा तथा 40 प्रतिशत राज्य सरकार देगी व उनके द्वारा कराए गए कार्य का नामकरण व्यक्ति के किसी पूर्वज के नाम पर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्नातक व परास्नातक के विद्यार्थियों को टेबलेट देने पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभ्युदय योजना एक सफल योजना है। उन्होंने बताया कि अभ्युदय का मतलब सांसारिक उत्कर्ष से है। उन्होंने बताया कि अभ्युदय योजना में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में से 98 ने उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण की है व नीट आदि की परीक्षाओं में भी स्थान बनाया है।
उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यक्रम से शासकीय योजनाओं की जानकारी जुड़ जाने से रास्ता तय करना आसान हो जाता है। उन्होंने बताया कि आज लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिन उत्कृष्ट मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया है उन्हें रुपए एक लाख, एक टेबलेट, मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सफलतापूर्वक लागू कराया जाए।
मा0 माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्रीमती गुलाब देवी ने कहा ने सर्वप्रथम मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आप सभी देश सेवा में योगदान देने में आगे रहें, वह ऐसी शुभकामनाएं देती हैं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और उसने 100 वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ा है। कम समय में परीक्षा व कम समय में परीक्षा परिणाम घोषित कराया है। उन्होंने कहा कि जैसे आज उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है वैसे ही सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाए।
उन्होंने बताया कि शिक्षक भर्ती में लिखित परीक्षा के साथ-साथ पूर्व में साक्षात्कार भी होता था लेकिन अब लिखित परीक्षा के आधार पर नियुक्ति की जाती है। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 7540 नवीन पदों का सृजन किया गया है। सेवानिवृत्त शिक्षकों को मानदेय के आधार पर रखा गया है। प्रशिक्षण मॉडल भी अपनाया गया है तथा शिक्षकों व विद्यार्थियों को अन्य प्रदेशों के भ्रमण का अवसर भी प्रदान किया गया है।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों के व्यक्तित्व का समाज पर प्रभाव पड़ता है, शिक्षकों का व्यक्तित्व समाज का दर्पण होता है। शिक्षक जैसा आचरण करते हैं विद्यार्थी भी उसी तरह का आचरण अपना लेता है। उन्होंने उपस्थित छात्राओं से कहा कि समय ही अपना होता है जो समय का सदुपयोग करता है वह भविष्य में एक सफल व्यक्ति बनता है। उन्होंने कहा कि सुकर्म, भाग्य व प्रभु की कृपा से जीवन बनता है।
कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय सहकारिता मंत्री श्री बीएल वर्मा ने सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में बेटियों ने बाजी मारी है। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं व आईएएस की परीक्षा में बदायूं के छात्रों ने भी सर्वोच्च स्थान भी प्राप्त किया है।
उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि वह यह प्रतिज्ञा व संकल्प लेकर यहां से जाएं कि अगली बार वह प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि शिखर पर पहुंचना कठिन है लेकिन शिखर पर पहुंचने के बाद उसको बनाए रखना उससे भी कठिन है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत व निरंतर अभ्यास से विद्यार्थी सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी के शिक्षा जगत के सपने को पूरा करें।
जनपद बदायूं में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10-10 छात्र-छात्राओं को माननीय केंद्रीय मंत्री व माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा 21 हजार के चेक, टेबलेट, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जनपद की दो छात्राओं को जिन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा में जनपद में प्रथम व प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया है उनको रुपए एक-एक लाख का चेक, टेबलेट, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जनपद के एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र द्वारा भी छात्र-छात्राओं को अपने स्तर से सम्मानित कराया गया।
कार्यक्रम के उपरांत समग्र विकास संस्थान द्वारा बाल श्रम के विरोध में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षर अभियान अन्तर्गत सहमति स्वरूप अपने हस्ताक्षर किए गए।
लखनऊ के लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद, आईसीएसई, सीबीएसई, संस्कृत बोर्ड की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रदेश में कुल आज 1745 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में 141 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी मनोज कुमार ने सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवेश कुमार ने बताया कि जनपद में वर्ष 2023 में माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं में हाई स्कूल में 89.9 प्रतिशत व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में 77 प्रतिशत परिणाम रहा। उन्होंने बताया कि जनपद बदायूं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के 10-10 छात्र छात्राओं को रुपए 21000 के चेक का स्वीकृति पत्र, टेबलेट, मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। धनराशि उनके खाते में हस्तांतरित की जा रही है।
कार्यक्रम के दौरान जिन छात्र-छात्राओं को मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया उनमें हाई स्कूल के 10 छात्र-छात्राओं में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बिसौली की छात्रा आस्था व अन्य छात्र-छात्राओं में रामजी, छवि गुप्ता, कनिष्का सिंह, नीरज पाल, प्रियांशु गोस्वामी, ज्योति शाक्य, हिमांशु, सोनाक्षी शर्मा व साबिया बी हैं।
इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश में सातवां व जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली दो छात्राओं शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कॉलेज म्याऊँ की रोशनी सिंह व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बिसौली की उन्नति शाक्य सहित अन्य छात्र-छात्राओं में लवी कुमार, आदित्य प्रभात, आदित्य सक्सेना, शिवांशु मिश्रा, शिवांगी साहू, देवेंद्र सिंह व आकृति वार्ष्णेय हैं।
इस अवसर पर मा0 विधायक सदर महेश चंद्र गुप्ता, मा0 विधायक बिल्सी हरीश शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, मा0 पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक, जिलाधिकारी मनोज कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त राकेश कुमार पटेल, राजकीय इंटर कॉलेज जगत के प्रधानाचार्य मोहम्मद इरशाद, राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज बदायूं की प्रधानाचार्य अल्पना कुमार, राजकीय इंटर कॉलेज युसूफ नगर के प्रधानाचार्य नवल किशोर उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी, छात्र छात्राएं उनके परिजन आदि उपस्थित रहे।
—–