खाद्यान पाने से न छूटे कोई कुपोषित बच्चा : डीएम
बदायूँ : 09 जून। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन सभागार में राज्य पोषण मिशन की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों का सभी मानक अनुसार जांचें समय से की जाएं।
उन्होंने निर्देश दिए कि 06 जुलाई तक चलने वाले संभव अभियान का जागरूकता प्रशिक्षण का प्लान तैयार कर अच्छे ढंग से दिलाया जाए। जानकारी देने में पूर्ण रूप से सक्षम ट्रेनर से ही प्रशिक्षण दिलाया जाए, जिससे सर्वे का कार्य अच्छे ढंग से हो सके। प्रशिक्षण का प्लान इस प्रकार तैयार किया जाए कि किसी प्रकार की कोई समस्या ना होने पाए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक अतिकुपोषित बच्चां को मानकनुसार खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए।
आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की संख्या को नियमित रूप से निरीक्षण व शासन की मंशा के अनुरूप आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन सुनिश्चित कराया जाए। अति कुपोषित बच्चों के परिवारों को राशन कार्ड एवं जॉब कार्ड आदि योजनाओं के लाभ नियमानुसार दिलाया जाएं। उन्होंने कहा कि पोषण ट्रैकर पर खाद्यान्न वितरण अपलोड भी कराया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सेम व मैम बच्चों का विवरण स्वास्थ्य विभाग ई-कवच पर अपलोड करें। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त कार्य गंभीरता से कराए जाएं। कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाए।