जिलाधिकारी ने की पशुपालन विभाग के कार्यों की समीक्षा
मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में है गोवंशो का संरक्षण
जनपद में बनेगा सांडो के लिए शरण स्थल, डीएम ने दिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश
बदायूँ : 09 जून। विकास भवन स्थित सभागार में पशुपालन विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते जिलाधिकारी ने कहा कि गोवंश का संरक्षण मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में है इसलिए अधिकारी पूर्ण मनोयोग के साथ गोवंश का संरक्षण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने वनकोटा में पशु चारे को अपने घर पर रखने व कार्य में लापरवाही के चलते वनकोटा के प्रधान को बर्खास्त करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने वनकोटा में पशु चारे को अपने घर पर रखने व कार्य में लापरवाही के चलते वनकोटा के प्रधान को बर्खास्त करने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शासन की मंशा के विपरीत कार्य करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत जनपद की सभी स्थाई व अस्थाई गौशालाओं का निरीक्षण कराकर वहां वर्षा ऋतु के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से कराना सुनिश्चित कराना पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि गोवंश का टीकाकरण कराया जाए तथा निरीक्षण के लिए नोडल अधिकारी नामित किया जाए। उन्होंने गौशालाओं में सक्षम व्यक्ति की तैनाती करने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी आसफपुर के सांडो के लिए जनपद में शरण स्थल बनाए जाने के लिए कार्य के प्रस्ताव पर अपनी सहमति व्यक्त करते हुए उन्हें इसके लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करने के लिए कहा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि उन्होंने उक्त स्थल का निरीक्षण भी किया है तथा वह उपयुक्त है इसमें जनपद के सभी सांडों को संरक्षित किया जा सकता है।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ निरंकार सिंह ने बताया कि जनपद में पूर्व में प्राप्त 7 करोड़ 72 लाख 90 हजार के बजट की यूसी प्राप्त हो गई है अभी रुपए 64 लाख के बजट की यूसी प्राप्त करना शेष है। उन्होंने कहा कि शासन से अभी हाल ही में रुपए 2.70 करोड़ का बजट प्राप्त हुआ है इसलिए सभी संबंधित अधिकारी अपने प्रस्तावों को पशुपालन विभाग में प्रेषित करने का कष्ट करें।
इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ निरंकार से मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार सभी उप जिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
———