JANDRASHTIउत्तर प्रदेश समाचार

पर्यावरण दिवस पर राजकीय कोलाज में वृक्षारोपण और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता अयोजित।

आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में पर्यावरण दिवस के अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग के द्वारा वृक्षारोपण। एवम पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता कराई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूना महाराष्ट्र के प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ एनएस धर्माधिकारी रहे। डॉ धर्माधिकारी ने छात्र छात्राओं को पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।

वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ सरिता यादव के निर्देशन में लाइफ फॉर एनवायरमेंट विषय पर बीएससी प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं की अलग-अलग पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता कराई गई। बीएससी प्रथम वर्ष में आकांक्षा शर्मा प्रथम, वैष्णवी साहू द्वितीय तथा मुस्कान राना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बीएससी द्वितीय वर्ष में शिवलेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सत्यम दीक्षित ने दूसरा तथा आरती में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

वही बीएससी तृतीय वर्ष की प्रतियोगिता में गुंजन शर्मा को पहला स्थान मिला। दिव्या गुप्ता ने दूसरा तथा शिप्रा सोलंकी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निर्णायक के रूप में पोस्टर का मूल्यांकन डॉ संजय कुमार, डॉ राजधारी यादव एवं डॉ मिथिलेश कुमार ने किया। प्रतियोगिता के पूर्व प्रातः प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता एवं डॉ सरिता के नेतृत्व में छात्राओं ने अर्जुन, नीम, बरगद, आंवला, बहेड़ा ,इमली, शरीफा, गूलर, पीपल, रीठा, शमी, बेल आदि औषधीय पौधों का रोपण किया कर उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर परंतु डॉ अंशु सत्यार्थी, डॉ अनिल कुमार, डॉ हुकूम सिंह,डॉ पवन कुमार शर्मा, डॉ संजीव राठौर,डॉ दिलीप कुमार वर्मा, डॉ सचिन कुमार आदि उपस्थित थे।

add
add

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button