विश्व पर्यावरण दिवस मिशन लाइफ के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में,पर्यावरण सुरक्षा और अनुकूल जीवनशैली के लिए छात्राओं को शपथ दिलवाया।
विश्व पर्यावरण दिवस मिशन लाइफ के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में 5 जून 2023 को गिंदो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की ओर से प्राचार्या प्रोफ़ेसर गार्गी बुलबुल के निर्देशन में पर्यावरण सुरक्षा और अनुकूल जीवनशैली के लिए छात्राओं को शपथ दिलवाया गया, इसके साथ आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में पौधारोपण एवं प्लास्टिक मुक्त वातावरण के लिए छात्राओं द्वारा अपने क्षेत्र एवं कॉलेज परिसर में सफाई का कार्य किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्या महोदया ने पर्यावरण दिवस पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर साल 5 जून को मनाया जाता है।इस साल की थीम “बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन” है। थीम का उद्देश्य पर्यावरण पर प्लास्टिक प्रदूषण के हानिकारक प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाना और प्लास्टिक कचरे को कम करने के कार्यों को बढ़ावा देना है। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ इति अधिकारी ने बताया कि पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिये अन्य उपाय पेट्रोल एवं डीजल गाड़ियों की अपेक्षा साइकिल का प्रयोग एवं सीएनजी गैस से चलने वाली गाड़ियों का प्रयोग पर्यावरण को प्रदूषण से बचाता है।इस अवसर पर अन्य शिक्षिकाएं डॉ शुभी भसीन ,सुश्री पूनम सिंह, सुश्री शालू गुप्ता एवं अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहें।