बदायूं – आज युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं के तत्वावधान में “जिला युवा उत्सव” कार्यक्रम का आयोजन जेएस पीजी कॉलेज उनौला के सभागार में किया गया।
जिसका विधिवत शुभारंभ सांसद बदायूं डॉ संघमित्रा मौर्य, जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव, एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल एवं जेएस पीजी कॉलेज के प्रबन्ध निदेशक नरेंद्र सिंह ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर सांसद ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता युवाओं को रु 5000, 2000, 1250, 1000, 750 एवं 500 के चैक और प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए।
इस युवा उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सांसद डा संघमित्रा मौर्य कहा कि प्रधानमंत्री जी के पंच प्रण पर आधारित यह जिला युवा उत्सव युवाओं के लिए प्रेरणा और नए संकल्प का आयाम बनेगा क्योंकि युवा ही राष्ट्र की प्रगति के प्रहरी तथा विकास के ध्वज वाहक है,। उन्होंने कहा युवा पूरी तन्मयता से अपना कार्य करें जिससे उनकी और राष्ट्र की प्रगति होगी। उन्होंने युवाओं को इस उत्सव में विजेता होकर अपने जनपद का नाम नाम रोशन करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नरेंद्र सिंह यादव एवं निर्णायक समिति के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने युवाओं से कहा कि अपना श्रेष्ठ प्रस्तुत करने पर ही श्रेष्ठ परिणाम की प्राप्ति होती है अतः युवा पूरी तन्मयता से अपनी अपनी मंजिलें तय करें।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा युवाओं की प्रतिभा को अग्रसर करने हेतु इस युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा जिससे युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन सही मंच पर कर सकें।
इस जिला युवा उत्सव में भाषण प्रतियोगिता में कु मानसी दीक्षित प्रथम, कु शगुन शर्मा द्वितीय एवं श्री अरूण तोमर तृतीय स्थान पर रहे जिन्हें क्रमशः रु 5000, 2000 व 1000 का चेक और प्रमाण पत्र, संस्कृतिक प्रतियोगिता में जेएस पीजी कॉलेज की टीम प्रथम, स्टार शाइन ग्रुप द्वितीय और एपीएम डिग्री कॉलेज की टीम तृतीय स्थान पर रही।
जिन्हे रु 5000, 2500 व 1250 का चेक और प्रमाण पत्र, फ़ोटो ग्राफी प्रतियोगिता में अर्जित पटेल प्रथम,अजय प्रताप द्वितीय एवं केशव शर्मा तृतीय, पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रिया यादव प्रथम, चेतना संखधार द्वितीय और सत्यम दीक्षित तृतीय, कविता प्रतियोगिता में मुस्कान सक्सेना प्रथम, गुलाम हुसैन द्वितीय तथा अर्जुन सिंह तृतीय स्थान पर रहे, जिन्हें क्रमशः 1000-1000, 750-750, 500-500 चैक और प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर डा संजय कुमार, डा सरिता यादव, डा गौरव सिंह, डा केपी सिंह, डा रूचि द्विवेदी, डीपीओ नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह, विकास पटेल, धीरेंद्र सिंह, डा विकास यादव, डा रूचि द्विवेदी, डा पूर्णिमा गौड़, डा राहुल कुमार डा सत्येंद्र सिंह, डा ललित कुमार एपीएस संजीव श्रीवास्तव, अमरदीप राठौर और अन्य युवा प्रतिभागी उपस्थित रहे। इस युवा उत्सव में 10 विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम के अंत में प्रदर्शनी के सहित कुल 75 युवाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा केपी सिंह और डीपीओ अनुज प्रताप सिंह ने किया।