सोत, अरिल और महावा नदियों को अविरल बनाए जाने की मांग।
नदियों के किनारे विकसित हो हरित पट्टी।
सूचना सामाजिक कार्यकर्ताओं से अभद्रता करने वाले उपनिरीक्षक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग।
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान मे केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल के नेतृत्व में नदियों के पुनर्जीवन की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी बदायूं को सौपा साथ ही सूचना कार्यकर्ताओ से अभद्रता करने वाले उपनिरीक्षक थाना उझानी विजय कुमार के विरुद्ध कार्यवाही की भी मांग की गई।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के अध्यक्ष/संस्थापक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि जनपद बदायूं में स्थित सोत, महाबा व अरिल नदी भूमाफियाओं और राजस्व विभाग के कार्मिकों के अपवित्र गठजोड़ के कारण अस्तित्व खो चुकी है।
नागरिक संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा निरंतर आवाज उठाई जाती रही है। नदियों के संरक्षण हेतु भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर दोनो किनारों पर हरित पट्टी विकसित किया जाना आवश्यक है ताकि पुन: कब्जा न हो।
श्री राठोड़ ने कहा कि शासन द्वारा सूचना कार्यकर्ताओ की सुरक्षा हेतु निर्गत शासनादेश का अनुपालन नहीं हो रहा है। थाना उझानी मे कार्यरत उप निरीक्षक विजय कुमार द्वारा सूचना कार्यकर्ताओ से अभद्रता की गई, 27 अप्रैल 2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं को पत्र सौंपा गया, क्षेत्राधिकारी उझानी को जांच सौंपी गई किंतु अब तक प्रभावी कार्यवाही न होना चिंता का विषय है आज जिलाधिकारी बदायूं को कार्यवाही की मांग को लेकर पत्र दिया गया है। कार्यवाही न होने पर जिला मुख्यालय पर सत्याग्रह किया जायेगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संरक्षक सुरेश पाल सिंह चौहान, केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल, सह केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी अखिलेश सिंह, सह जिला समन्वयक महेश चंद्र, तहसील समन्वयक बदायूं राम लखन, तहसील समन्वयक सहसवान आर्येंद्र पाल सिंह, तहसील समन्वयक बिसौली विपिन कुमार सिंह, हरि नन्दन सिंह, विनोद गुप्ता, दयाराम, भुवनेश कुमार , प्रमोद कुमार, विकास कुमार आदि की सहभागिता रही।