December 3, 2024

चुनाव को सकुशल हेतु आरओ, एआरओ को दिया गया प्रशिक्षण

बदायूँ : 10 अप्रैल। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार की मौजूदगी में रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी को डायट स्थित ऑडिटोरियम में विधिवत प्रशिक्षण दिया गया, जिससे जनपद में शांतिपूर्वक चुनाव कराया जा सके।

नामांकन की ऑनलाइन फीडिंग के लिए कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में नामांकन प्रक्रिया से सम्बंधित समस्त प्रकार की जानकारी साझा की गई। इसमें क्या करना है और क्या नहीं करना है के सम्बंध में पीपीटी के माध्यम से समझाया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि नगरीय निकाय सामान्य चुनाव शांति पूर्वक और निष्पक्ष तथा पारदर्शी हो।

डीईओ ने निर्देश दिए कि अधिकारी अपने आवंटित दायित्वों का ईमानदारी एवं निष्ठा से पालन करें। उन्होंने निकाय चुनाव को लेकर गंभीरता से काम करते रहने के निर्देश दिये। जिस अधिकारी को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह उसका गंभीरता से निर्वाहन करें, साथ ही स्ट्रांग रूम की मतपत्रों सहित अन्य व्यवस्थाएं, आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन कराने आदि के निर्देश दिए।

डीईओ ने निर्देश दिए कि मतदान निर्धारित समय से कराएंगे। इसी के साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि निर्धारित समय सारणी एवं निर्वाचन के नियमों का पालन करते हुए चुनाव को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएंगे एवं आदर्श आचार संहिता का पालन कराएंगे।

—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *