JANDRASHTIउत्तर प्रदेश समाचार

लू और गर्मी से बचाव के लिए किए जाएं प्रबंध

बदायूँ : 10 अप्रैल। लू और गर्मी की संभावनाओं के चलते प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार पटेल ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सभी संबंधित विभागों से अपनी-अपनी तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित की।

एडीएम ने अस्पतालों में लू से प्रभावित व्यक्तियों के इलाज की विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस पैकेट एवं जीवन रक्षक दवा आदि की व्यवस्था समय से कर ली जाए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में चिकित्सा दल एवं वाहन की समुचित व्यवस्था भी हो, ताकि आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराई जा सके।

उन्होंने कहा कि लू में बचाव के लिए विशेषकर बच्चों, वृद्धों, गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखा जाए। सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था, खराब हैंडपंप की मरम्मत, आश्रय स्थलों में पेयजल की व्यवस्था, लू से बचाव को जागरूक किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि कोई पानी की पाइप लाइन टूटी या खराब स्थिति में है तो ठीक कर लिया जाए। पशुपालन अधिकारी पशुओं के लिए चारा व दाना पानी की व्यवस्था कराएंगे।

—-

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button