बदायूँ : 23 फरवरी। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विद्युत विभाग, जनपद स्तरीय बैंकर्स समिति एवं जनपद स्तरीय ग्रामीण सलाहकार समिति, जिला वृक्षारोपण, समिति जिला गंगा समिति वृक्षारोपण एवं जिला पर्यावरण समिति, जल जीवन मिशन योजना के सम्बंध में गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठक की।
डीएम ने विद्युत विभाग की बैठक आयोजित करते हुए निर्देश दिए कि अभी से समर प्लान तैयार कर लें जिससे गर्मियों में बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना ना करना पड़े। फुंके ट्रांसफॉर्मर्स को समय से संभाला अथवा बदला जाए। जर्जर विद्युत लाइनों एवं पोल को दुरुस्त किया जाए। मानक के अनुसार ही बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। बिजली आपूर्ति व्यवस्था संबंधित सभी कार्य समय से पूर्व कर लिए जाए।
जनपद स्तरीय बैंकर्स समिति एवं जनपद स्तरीय ग्रामीण सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की बैठक में डीएम ने पाया कि विभिन्न योजनाओं में भेजे जाने वाली ज्यादा लोन पत्रावलियों को अस्वीकृत किया है तथा इन पत्रों को स्वीकृत किया गया है उनको ऋण वितरण नहीं किया गया है। डीएम ने कठोर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि जो बैंक कर योजनाओं में लोन वितरण के लिए बिना किसी कारण के पत्रावली या अस्वीकृत कर रहे हैं उनके खिलाफ समिति बनाकर जांच कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
समिति ऋण पत्रावलियों को रेंडम तरीके से चेक करें। डीएम ने सख्त निर्देश दिए कि स्वीकृत ऋण पत्रावलियों का वितरण जल्द से जल्द विशेष ध्यान देकर तेजी से कराया जाए। डीएम ने अच्छा कार्य करने वाले बैकर्स की प्रशंसा की एवं अन्य बैंकर्स को निर्देश दिए कि वह भी अच्छा कार्य करें। सभी बैंकों की नोडल अधिकारी विशेष ध्यान देकर कार्य को तेजी से कराएं।
डीएम ने जिला वृक्षारोपण, समिति जिला गंगा समिति वृक्षारोपण एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित करते हुए निर्देश दिए हैं कि नगर निकायों में सड़कों पर कूड़ा ना डाला जाए। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाए, इसकी नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाए। इधर-उधर उड़ा ना बिखरने पाए एवं चिन्हित स्थलों पर ही कूड़ा पहुंचाया जाए।
कूड़ा उठान के संबंध में अधिशासी अधिकारी प्लान बनाकर कार्रवाई करें। कूड़े से प्राप्त एवं दुकानों से जप्त की गई प्लास्टिक को जिला पंचायतराज अधिकारी को उपलब्ध कराया जाए, जिससे इसका निस्तारण दहेमी में लगे प्लांट में किया जा सके। कूड़ा निस्तारण, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने आदि में अच्छा कार्य करने वाले अधिशासी अधिकारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। कम्पोजिट जैविक खाद की बिक्री के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराएं।
डीएम ने जल जीवन मिशन योजना की बैठक आयोजित करते हुए पाया कि पेयजल योजना के अंतर्गत गांवों में डाली जा रही पाइप लाइनों के बाद खड़ंजा इंटरलॉकिंग सीसी रोड डामर रोड आदि को ठीक नहीं किया जा रहा है। डीएम ने निर्देश दिए कि पाइप लाइन डालने के बाद तोड़े गए रोड को पहले से बेहतर ढंग से बनाया जाए इसकी मॉनिटरिंग नियमित रूप से होती रहे। पाइप लाइन पढ़ने से पहले एवं बाद में पेयजल के संबंध में संस्थाएं गांवों में कैंप लगाकर ग्रामीणों को जागरूक करेगी।
डीएम ने निर्देश दिए कि संस्था द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का सत्यापन कराया जाए। लापरवाही करने वाली संस्थाओं के प्रति कार्रवाई की जाए। पेयजल से संबंधित समस्याओं के लिए गांव में पंचायत भवन पर अधिशासी अभियंता एवं ठेकेदार के मोबाइल नंबर वॉल पेंटिंग कर अंकित कराए जाएं। जिन परियोजनाओं पर काम किया जा चुका है डीएम ने उनका औचक तरीके से निरीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने सभी परियोजना में वाटर टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने निर्देश दिए कि कराए जा रहे कार्यों का एडवांस प्लान उपलब्ध कराया जाए जिससे कार्यों का सत्यापन कराया जा सके।
बैठक में डीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि अपने दायित्वों का निर्वाहन समय से किया जाए। कार्य में लापरवाही करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। इसलिए पूरे मनोयोग से गुणवत्तापूर्वक एवं मानक के अनुसार कार्य करें। इस अवसर पर दातागंज ब्लॉक प्रमुख अतेन्द्र विक्रम सिंह, आरबीआई लखनऊ के एलडीओ अनिल कुमार मिश्रा, जिला विकास अधिकारी श्वेतांग पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय, डीएफओ अशोक कुमार सिंह, एलडीएम श्याम पासवान सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।