राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में स्थापित एनएसएस छात्रा इकाई के ग्राम पड़ौआ में चल रहे विशेष शिविर के छठे दिन तकनीकी जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक के पी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर बौद्धिक सत्र का उद्घाटन किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ बबिता यादव के नेतृत्व में स्वयंसेविकाओं ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर सूचना तकनीकी के प्रति जागरूकता उत्पन्न की साथ ही साइबर क्राइम से सचेत किया। इस अवसर पर सेजल उपाध्याय,सोनी सागर, सविता यादव, गौसिया अतहर, दीक्षा, शिवानी, शिवांगी आदि ने सहयोग प्रदान किया।
वहींं ग्राम नरऊ बुजुर्ग में चल रहे स्वामी विवेकानंद इकाई के विशेष शिविर में भ्रष्टाचार उन्मूलन दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि हिन्दी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रेमचंद चौधरी ने बौद्धिक सत्र को संबोधित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध साहस उत्पन्न करने की प्रेरणा दी। डॉ प्रेमचंद चौधरी ने कहा कि सूचना तकनीकी के विकसित होने के कारण भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना संभव हो सका है।
सभी नागरिक अपने संवैधानिक अधिकार और कानूनी व्यवस्था को समझ कर उसका सहारा लें। चौधरी ने कहा अन्याय सहने वाला जब तक अन्याय सहने की इच्छा रखता है तभी तक कोई भ्रष्टाचारी उसके साथ अन्याय करता है। संचालन कुमारी अंजू ने किया तथा आभार ज्ञापन मंजू वर्मा ने किया।
इस अवसर पर रागिनी, अनुज प्रताप सिंह, बंटी सागर, रिंकू कश्यप,मोहम्मद शोएब,नाजिम दीक्षा सक्सेना, स्नेहा पांडे, दिव्या राजपूत, सुरभि शर्मा, सोनम आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।