गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सप्त दिवसीय शिविर के पांचवें दिन प्राचार्या डॉ गार्गी बुलबुल के निर्देशन में मां शारदे को नमन करते हुए शिविर का प्रारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में श्री हरी प्रसाद सिंह वरिष्ठ एडवोकेट बदायूं एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह रिटायर्ड सीवीओ बदायूं, राष्ट्रीय सेवा योजना के बौद्धिक सत्र में उपस्थित रहे।सर्वप्रथम उन्होंने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया। एडवोकेट श्री हरी प्रताप सिंह जी ने ‘कौशल विकास हेतु युवा’ को ध्यान में रखते हुए स्वयं सेविकाओं को मतदान एवं जागरूकता विषय पर संबोधित किया।
उन्होनें मतदान के लिए ऑनलाइन पोटल पर और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में बताया।भारत सरकार की कुछ उपयोगी पोटल के बारे में बताया और छात्राओं को भविष्य में किसी भी समस्या के लिए शिकायत दर्ज करने अथवा सहायता प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह जी ने कहा युवा अपने मताधिकार का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें एवं भारत की भविष्य के निर्धारण में अपना अमूल्य सहयोग दें। इसके साथ ही मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान भी जलाया गया ,जिसमें स्वयंसेविकाये क्षेत्र के लोगों को जागरूक करते हुए हस्ताक्षर करवाया।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी इति अधिकारी ने मुख्य अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहां कि प्रत्येक नागरिक का अधिकार है कि वे अपने मत का प्रयोग करे, अच्छा नागरिक मत अधिकार से वंचित नहीं रह सकता है। स्वयं सेविकाओं के बीच खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान आंचल, द्वितीय स्थान किरण एवं तृतीय स्थान रानू ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन बी ए सेमेस्टर फर्स्ट की छात्रा किरण द्वारा सुचारू पूर्वक किया गया।