गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सप्त दिवसीय शिविर का शुभारंभ प्राचार्या डॉ गार्गी बुलबुल के निर्देशन में हुआ
।मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर राकेश जयसवाल राष्ट्रीय सेवा योजना नोडल अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ सतीश यादव राजकीय महाविद्यालय बदायूं , कैंप का शुभारंभ दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। नोडल अधिकारी डॉक्टर राकेश जयसवाल जी ने बताया कि स्वयं सेविकायें समाज को वैश्विक स्तर तक पहुंचा सकती है।राष्ट्रीय सेवा योजना समाज की सेवा से देश की सेवा को जोड़ता है।प्राचार्या महोदया ने सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वंसेविकायें देश का भविष्य है जो समाज को इस परिवार की भांति जोड़े रखती हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना वसुधैव कुटुंबकम की भावना को दर्शाती है जो पूरे विश्व को एक परिवार के रूप में देखता है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर इति अधिकारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनीता सिंह ने एवं सेविकाओं के साथ श्रमदान किया। सेविकाओं ने स्वच्छता से जुड़े अभियान में झाड़ू लगाया और क्षेत्र के सभी लोगों को कूड़ा कूड़ेदान में फेंकने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की उप प्राचार्या डॉ इंदु शर्मा एवं अन्य सभी शिक्षिकाओं का सहयोग महत्वपूर्ण रहा।