“भारतीय संस्कृति और नई जीवनशैली” विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं “महिला नेतृत्व से विकास” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
शासन के निर्देशानुसार गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूँ में प्राचार्या डॉ गार्गी बुलबुल के संरक्षण में G-20 देशों का शिखर सम्मेलन 2023 जो हमारे देश भारत में आयोजित हो रहा है के प्रचार प्रसार हेतु छात्राओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ निबंध प्रतियोगिता के साथ किया गया जिसमें लगभग 20 छात्रों ने प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता में बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कुमारी अरिशा अशलम ने प्रथम, बीए तृतीय वर्ष की छात्रा कुमारी रितिका राजपूत ने द्वितीय स्थान और बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कुमारी शिवानी, पूनम यादव, रेनू आदि ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रोफेसर डॉक्टर इंदु शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती, डॉ शुभी भाषीन ने निभाई। भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कुमारी सौम्या ने प्रथम स्थान, बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कुमारी सीते ने द्वितीय एवं बी०ए० तृतीय वर्ष की छात्रा राजकुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका में असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती, प्रोफेसर डॉक्टर इंदु शर्मा, डॉ उमा सिंह गौर ने निभाई।
प्राचार्या ने सभी स्थान प्राप्त छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि भारत की जी-20 की अध्यक्षता दुनिया में एकता की इस सार्वभौमिक भावना को बढ़ावा देने की ओर काम करेगी इसीलिए इसकी थीम एक प्रति भी एक परिवार एक भविष्य आज हमारे पास दुनिया के सभी लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त साधन है। जलवायु परिवर्तन आतंकवाद और महामारी जैसी बड़ी चुनौतियों का समाधान आपस में लड़कर नहीं बल्कि मिलकर ही निकाला जा सकता है इसी भावना को जन जन तक पहुंचाने के लिए हमारी सरकार के द्वारा सभी युवाओं तक इसका प्रचार प्रसार करने हेतु इस तरह के आयोजनों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
सरला चक्रवर्ती ने बताया कि जी-20 ‘लोगो’ भारत के राष्ट्रीय ध्वज के जीवन तरंगों केसरिया सफेद और हरे एवं नीले रंग से प्रेरित है इसमें भारत के राष्ट्रीय पुष्प कमल को पृथ्वी ग्रह पृथ्वी के साथ प्रस्तुत किया गया है आशा है कि आप सभी इसके महत्व को समझेंगे और इसके वसुधैव कुटुंबकम की मूल भावना को जन-जन तक पहुंचाने में अपना सहयोग देंगे। प्रतियोगिताओं का आयोजन असिस्टेंट प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती एवं डॉ भसीन की देखरेख में संपन्न हुआ ।
असिस्टेंट प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती
मीडिया प्रभारी
गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय, बदायूँ।