गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की ओर से एनसीसी, रेंजर्स एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में प्राचार्या प्रोफ़ेसर गार्गी बुलबुल के निर्देशन में सड़क सुरक्षा के अंतर्गत छात्राओं को सड़क सुरक्षा पर रैली निकाली गई। इस अवसर पर प्राचार्या जी ने कहा कि वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट पहनना, हेलमेट लगाना जैसे सुरक्षा उपायों को अपनायें। वाहन चलाते समय, बाल सवारना या फोन पर बात करने जैसे कार्य ना करें। सदैव यातायात नियमों का पालन करें।
वाहन की गति पर नियंत्रण रखे। उप प्राचार्या प्रोफेसर इंदु शर्मा ने बताया सड़क पर चलने वाले सभी को अपने बाँये तरफ होके चलना चाहिये और दूसरी तरफ से आ रहे वाहन को जाने देना चाहिये। सड़क पर गाड़ी मोड़ते या घुमाते समय गति धीमी रखनी चाहिये। अधिक व्यस्त सड़कों और रोड जंक्शन पर चलते समय ज्यादा सावधानी बरतें।कार्यक्रम अधिकारी डॉ इति अधिकारी ने बताया सड़क सुरक्षा अभियान इसलिए भी महत्त्वपूर्ण है क्योंकि भारत में इस दिशा में उचित ध्यान नहीं दिया गया है।
डॉ उमा सिंह गौर ने सड़क सुरक्षा के लिये ट्रैफिक नियमों का पालन करना अनिवार्य है क्योकिं वाहन चलाते या सड़क यात्रा के वक्त कभी जल्दबाजी ना दिखाएं, कभी भी सिग्नल तोड़कर या जल्दबाजी में भागकर रास्ता पार ना करें। ट्रैफिक सिग्नल तथा नियमों की पूरी जानकारी रखे और सदैव इनका पालन करें। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर शालू गुप्ता एवं महाविद्यालय परिवार की अन्य सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं ।