JANDRASHTIउत्तर प्रदेश समाचार
उच्च प्राथमिक विद्यालय नारंगपुर, परीक्षितगढ़, मेरठ के प्रांगण में 74 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
आज दिनाँक 26.01.2023 को उच्च प्राथमिक विद्यालय (1-8) नारंगपुर, परीक्षितगढ़, मेरठ के प्रांगण में गाँव के गणमान्य सदस्यों/ ग्राम प्रधान/ समस्त शिक्षकगण, छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों की उपस्थिति में 74 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
विज्ञानं प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाली छात्रा को प्रतिभागिता हेतु पुरस्कार स्वरुप मिली टी-शर्ट व् प्रशस्ति पत्र लेते हुए न केवल छात्रा ही अपितु उसके अभिभावक भी भावविभोर हो गए। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले छात्र – छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु गणमान्य सदस्यों द्वारा उन्हें उपहारस्वरूप ११/- ११/- देने पर अपनी संस्कृति और परंपरा पर गौरवान्वित होने का मौका मिला। आशा है की ऐसे छोटे छोटे पल बच्चो को अपनी संस्कृति के और पास ले आएं।