November 22, 2024

आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में वर्तमान सत्र 2022- 23 हेतु अंग्रेज़ी साहित्य परिषद एवम शारीरिक शिक्षा परिषद का गठन किया गया। अंग्रेज़ी में एमए फाइनल ईयर की सविता यादव ने पिछले सत्र की अध्यक्ष शिल्पी को पराजित कर अध्यक्ष निर्वाचित हुईं। वहीं शारीरिक शिक्षा में बीए तृतीय वर्ष की नम्रता पटेल निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुईं।

 प्राचार्या डॉ श्रद्धा गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित परिषद पुनर्गठन कार्यक्रम में चुनाव अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने सभी पदों के लिए निर्धारित मानक के अनुरूप प्रत्याशियों को आमंत्रित कर मंच पर दक्षता भाषण कराया तत्पश्चात मतदान कराया। अंग्रेज़ी परिषद में उपाध्यक्ष के दो पदों पर विकास कुमार एवं इशराक अहमद खान ने जीत हासिल किया।मंत्री के एकल पद पर पूर्व अध्यक्ष शिल्पी सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुईं। जबकि संयुक्त मंत्री के दो पदों पर बंटी सागर और कशिश दुबे विजेता बनने मे सफल रहे। कार्यकरिणी सदस्य के रूप में कोमल श्रीवास्तव, नीतू, चेतना तिवारी, अस्मिता सागर एवम प्रीति राठौर का चयन किया गया।

 शारीरिक शिक्षा परिषद में मंत्री पद पर पवन कुमार निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष पद पर कु प्रियंका पाल और एवम कु ममता निर्विरोध निर्वाचित हुए। संयुक्त मंत्री के लिए कु श्रेयाँशी एवम कु आस्था राजपूत निर्वाचित हुईं। कोषाध्यक्ष गोविन्द सिंह चुने गए। पार्वती आर्य,शिवानी गौतम एवम शेफाली कश्यप को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया।

अंग्रेज़ी की विभागाध्यक्ष डॉ ज्योति विश्नोई एवम शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी डॉ हुकूम सिंह ने सभी को शुभकामनाएं प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर डॉ अंशु सत्यार्थी, डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ प्रेमचन्द चौधरी, डॉ राजधारी यादव, डॉ सरिता यादव, डॉ सचिन राघव, डॉ गौरव कुमार आदि ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *