JANDRASHTIउत्तर प्रदेश समाचार

भौतिक विज्ञान विभाग के तत्वावधान में इंटीग्रेटेड पीएचडी में प्रवेश हेतु एनजीपीई-2023 परीक्षा का आयोजन रविवार 22 जनवरी को किया गया।

*पीएचडी में प्रवेश हेतु एनजीपीई-2023 परीक्षा का हुआ आयोजन*
आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के तत्वावधान में इंटीग्रेटेड पीएचडी में प्रवेश हेतु एनजीपीई-2023 परीक्षा का आयोजन रविवार 22 जनवरी को किया गया।
परीक्षा के सेंटर इंचार्ज डॉ संजीव राठौर ने जानकारी दी कि परीक्षा हेतु कुल 29 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था जिसमें से 17 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे।


उल्लेखनीय है, कि भौतिक विज्ञान पृष्ठभूमि के स्नातक स्तरीय प्रथम वर्ष,द्वितीय वर्ष तथा तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को कोलकाता के एसएन बोस इंस्टीट्यूट फॉर बेसिक साइंसेज में इंटीग्रेटेड पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए यह परीक्षा देशभर में भारतीय भौतिकी शिक्षक परिषद द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित कराई जाती है।
भारतीय भौतिकी शिक्षक परिषद द्वारा आयोजित एनजीपीई के चीफ कोऑर्डिनेटर डॉ बीपी त्यागी ने देहरादून से जानकारी दी है कि इस वर्ष देशभर के प्रत्येक प्रदेश से कुल 225 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। संपूर्ण देश में कुल 5550 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है। जिनमें से एक परीक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय बदायूं भी बनाया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता के निर्देशन में भौतिक विज्ञान विभाग में राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा का आयोजन सफल हुआ है।

महाविद्यालय की प्राचार्या ने कहा की इस तरह के राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं विद्यार्थियों के भविष्य उन्नयन में सहभागी बनेगी।
परीक्षा को संपन्न कराने में महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार जयसवाल एवम संजीव कुमार शाक्य ने सहयोग प्रदान किया।

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button