November 23, 2024

बदायूं 22 जनवरी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा, राष्ट्रीय युवा सप्ताह का विधिवत समापन किया गया। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव, डीपीओ नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह एवं नेहरू युवा विकास समिति पसेई के अध्यक्ष सुधीर यादव ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा युवा वक्ताओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।


चंद्रिका देवी कालेज के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने कहा के स्वामी विवेकानंद आधुनिक युग के प्रेरणाश्रोत थे, जिन्होने देश के युवाओं को एक नई परिभाषा देकर उन्हें कर्त्तव्य और कर्त्तव्य निष्ठा का बोध कराया। उन्होने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के आदर्श और सिद्धांत आज भी अनुकरणीय हैं, युवाओं को उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर अपने व्यक्तित्व का विकास करना चाहिए।


कार्यक्रम में उपस्थित कौशल विकास मिशन के क्षेत्रीय प्रबंधक मोहितसाम सिद्दीकी ने कहा कि हर युवा में एक महापुरुष छुपा होता है, युवा को चाहिए कि वह अपनी शक्ति को पहचानकर विवेकानन्द जी की तरह देश हित में प्रयोग करें। उन्होने युवाओें को देश हित में अपनी योग्यता को उपयोग करने की प्रेरणा दी।


इस कार्यक्रम की अवधारणा और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए डीपीओ नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द जी के जन्मदिन से लेकर सप्ताह भर युवाओं के बीच विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं, जिनमें स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन दर्शन और व्यक्तित्व निर्माण की प्रेरणा से युवाओँ को प्रेरित किया जाता है। उन्होने बताया कि समस्त राष्ट्र में पूरे सप्ताह को एक उत्सव के रूप में मनाया जाता है।

इस कार्यक्रम को प्रमुख रूप से नेहरू युवा विकास समिति पसेई के अध्यक्ष सुधीर यादव, कौशल विकास मिशन की अधीक्षिका सिम्पल यादव, वरिष्ठ युवा लीडर रवेंद्र पाल सिंह, पवन कुमार, प्रमोद कुमार, कुसुम सिंह, किशनवीर सिंह, प्रशांत सिंह, अभिषेक कुमार, रिषभ सिंह, माधव सिंह, आदि अतिथियो एवं युवाओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रवेंद्र पाल सिंह ने किया, अंत में सभी वक्ता युवाओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *