November 22, 2024

गुरुवार से तीन दिवसीय प्रवेश व प्रथम सोपान प्रशिक्षण वैदिक विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हरदोई में शुभारम्भ किया गया ।

सर्वप्रथम प्रधानाचार्य द्वारा उ0प्र0 स्काउट गाइड संस्था का झंडारोहण , प्रार्थना गीत व झंडागीत गाकर शुभारम्भ किया गया। प्रथम दिवस को हिमालय वुड वैज प्राप्त प्रशिक्षिका अलका गुप्ता द्वारा गाइड्स को स्काउट गाइड संस्था का परिचय व उत्पत्ति के बारे में बताया । उंन्होने गाइडिंग नियम, प्रार्थना गीत, व झंडागीत के बारे में भी बताया।

प्रधानाचार्य सुशील कुमार शर्मा ने प्रशिक्षिका व गाइड्स को सफल प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि स्काउट गाइड बच्चो में अनुशासन व अच्छी आदतों के विकास करता है। अलका गुप्ता ने बताया कि स्काउट गाइड की स्थापना वेडेन पावेल ने की व भारत मे जन्मदाता पंडित श्री राम बाजपेई ने की।

उंन्होने बताया की यह शिविर 21 जनवरी तक चलेगा। इस अवसर पर अनिल कुमार यादव, कुलदीप सिंह, अशोक कुमार, राम गुलाम वर्मा, आकांक्षा सिंह सहित समस्त स्टाफ व समृद्धि, वंशिका, केसर, रिंकी, सोनी, ज्योति, अनामिका, रितिका, निधि, सुनहरी, अन्विता आदि गाइड्स उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *