बीडीओ, एसडीएम सहसवान हर रोज देख कर रहे नजर अंदाज।
बदायूं – बीडीओ सहसवान के अधिकार क्षेत्र की गौशाला ग्राम सभा की भूमि पर नहीं बदायूं दिल्ली हाईवे पर स्थित हैं, एक वीडीओ सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें विकास खण्ड सहसवान के अधिकार क्षेत्र में आने वाला मुजरिया चौराहा पर गौवंश का झुंड हाईवे पर बैठा दिख रहा है, सूत्रों की मानें तो ऐसे ही झुंड से कई बार गौवंश पशु अज्ञात वाहनों की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं, दुर्घटना के बाद इन मृत गौवंश पशु के मृत शरीर को जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी व नेतागण चील कौवों का भोज बनाने को छोड़ देते हैं, इन मृत गौवंश के शरीर का दाहसंस्कार करना भी जिम्मेदार अपनी तौहीन मानते हैं।
कई स्थानों पर देखने में आया है कि गौवंश के मृत शरीर को सामाजिक कार्यकर्ता आरटीआई कार्यकर्ता व पत्रकारों ने खुद दाह संस्कार कर ठिकाने लगाया है।
वायरल वीडीओ से देखने में आया है कि जिस जगह का ये वीडीओ वायरल हो रहा है वह वीडीओ उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं में विकास क्षेत्र सहसवान व थाना क्षेत्र मुजरिया का है इस मुजरिया पर कागजों में पंजीकृत गौशाला चल रही है ये कोई नई बात नहीं है ये सालों से चल रही है इस गौशाला के गौवंश पशु सड़कों पर उतर कर अपनी मौत को चुनौती दे रहे हैं, और अपने अधिकार की मांग कर रहे हैं यहां पर अफसोस की बात है कि गौशाला से थाना की दूरी मात्र 40 मीटर है और दबंगों ने वर्षों से गौवंश की गौशाला छीन अपना बारदाना व टेम्पू को खड़ा करने के लिए कब्जा किए हुए हैं, ये पुलिस के संज्ञान में भी है लेकिन हैरत वाली बात ये है कि पुलिस प्रशासन पशु चिकित्सा अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी सहसवान आज तक गौवंश को उनके अधिकार नहीं दिला पाए, देखना होगा कि इस वायरल वीडीओ से क्या बदायूं के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौवंश को इंसाफ दिला पाएंगे क्या उनको उनकी गौशाला दिला पाएंगे।