पूर्व प्रधानमंत्री वह पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मंडल मसीहा वीपी सिंह साहब की 14 वी पुण्यतिथि आज 27 नवंबर को उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब लखनऊ में श्री अब्दुल नसीर नासिर संस्थापक सदस्य डॉ अंबेडकर महासभा की अध्यक्षता में मनाई गई जिसमें अन्य लोगों के अलावा श्री चंद्रपाल पूर्व आईएएस ने बोलते हुए कहा के वी पी सिंह साहब के हम एडवाइजर थे जो भी बात बी पी सिंह जी को दलितों पिछड़ों के उत्थान के लिए मालूम करना होता था वह हमसे पूछते थे हमने ही पूर्व राष्ट्रपति का नाम सुझाया था जो देश के पहले दलित राष्ट्रपति बनायें गये।
बदरे आलम जी ने कहा के वी पी सिंह जी ने दलितों के लिए ही नहीं पिछड़ी जातियों के लिए भी बहुत काम किया मनडल कमीशन को लागू करके उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम को पारित किया था और साधना साधना पटेल ने कहा औरतों के लिए भी पुरुष प्रधान समाज को सोचना चाहिए महिलाओं को आरक्षण मिलना चाहिए उसमें दलित और पिछड़ी महिलाओं को भी राजनीतिक रूप से प्रतिनिधित्व संसद विधानसभा में रेखा भारती जी ने कहा कि बी पी सिंह जी ने नव बौद्धों को अनुसूचित जाति मे शामिल कराया ,रामचंद्र पटेल जी ने कहा की बाबा साहब को भारत रत्न वी पी सिंह जी ने दिया, रीता कृष्ण मोहन, ने आये हुए लोगों का धन्यवाद अदा किया ,अनवर आलम, ने वीपी सिंह जी को भारत भारत रत्न देने का मांग की