November 21, 2024

पूर्व प्रधानमंत्री वह पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मंडल मसीहा वीपी सिंह साहब की 14 वी पुण्यतिथि आज 27 नवंबर को उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब लखनऊ में श्री अब्दुल नसीर नासिर संस्थापक सदस्य डॉ अंबेडकर महासभा की अध्यक्षता में मनाई गई जिसमें अन्य लोगों के अलावा श्री चंद्रपाल पूर्व आईएएस ने बोलते हुए कहा के वी पी सिंह साहब के हम एडवाइजर थे जो भी बात बी पी सिंह जी को दलितों पिछड़ों के उत्थान के लिए मालूम करना होता था वह हमसे पूछते थे हमने ही पूर्व राष्ट्रपति का नाम सुझाया था जो देश के पहले दलित राष्ट्रपति बनायें गये।

 बदरे आलम जी ने कहा के वी पी सिंह जी ने दलितों के लिए ही नहीं पिछड़ी जातियों के लिए भी बहुत काम किया मनडल कमीशन को लागू करके उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम को पारित किया था और साधना साधना पटेल ने कहा औरतों के लिए भी पुरुष प्रधान समाज को सोचना चाहिए महिलाओं को आरक्षण मिलना चाहिए उसमें दलित और पिछड़ी महिलाओं को भी राजनीतिक रूप से प्रतिनिधित्व संसद विधानसभा में रेखा भारती जी ने कहा कि बी पी सिंह जी ने नव बौद्धों को अनुसूचित जाति मे शामिल कराया ,रामचंद्र पटेल जी ने कहा की बाबा साहब को भारत रत्न वी पी सिंह जी ने दिया, रीता कृष्ण मोहन, ने आये हुए लोगों का धन्यवाद अदा किया ,अनवर आलम, ने वीपी सिंह जी को भारत भारत रत्न देने का मांग की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *