हर्षोल्लास से मनाया गया एनसीसी दिवस आज दिनांक 26/11/2022 को गिंदो देवी महिला महाविद्यालय में प्राचार्य गार्गी बुलबुल के कुशल मार्गदर्शन में एनसीसी दिवस बनाया गया, प्राचार्या डॉ० गार्गी बुलबुल जी ने अपने संबोधन में कहा कि
एनसीसी कैडेट्स को अनुशासन में रहते हुए अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्ण निभाना चाहिए, एनसीसी में शामिल होकर प्रशिक्षण लेना चाहिए और एनसीसी दिवस को ही नही बल्कि अन्य बाकि दिन भी देश के लिए मन में एक मजबूत सैन्य और एकता को बढ़ाने पर गौर करना चाहिए।
एनसीसी ANO लेफ्टिनेंट इंदु शर्मा ने कहा कि एनसीसी दिवस पर देश भर में अपने देश के लिए कुछ कर दिखाने का जज्बा आता है देश के हर नागरिक में यह आत्मबोध आता है कि आजादी हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है जिसकी रक्षा-सुरक्षा करना हमारा खुद का कर्तव्य है।
डॉ०श्रद्धा यादव ने एनसीसी कैडेट्स को एकता और अनुशासन बनाए रखने की बात कही।
डॉ० सोनी मौर्य ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स ने भारतीय सेना की काफी सहायता की है। एनसीसी दिवस उनके शौर्य को बढ़ाने का और दर्शाने का कार्य करता है।
इसलिए एनसीसी कैडेस्ट्स को जवानों के प्रति आदर और सम्मान भाव रखना चाहिए।
कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, सीते, सुमन ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया, दिशा ने देशभक्ति गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया, देश भक्ति पर कविता प्रस्तुत की। इसके बाद कॉलेज प्रांगण में कैडेट्स ने साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया, पौधे लगाएं। इस अवसर पर डा० वंदना वर्मा, शुभी भसीन, डॉ० इति अधिकारी,शालू गुप्ता, डॉ० उमा सिंह गौर, डॉ० निशि अवस्थी सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।सोनिया,संगीता, सुमन कन्यावती,दिशा,भूमिका, ज्योति, सीते,वैष्णो,आदि कैडेट्स उपस्थित रहे।