दिनांक 20-11-2022 को अलंकार साहित्यिक एवं सामाजिक मंच की मासिक गोष्ठी श्री महेंद्र कुमार विश्वकर्मा के निवास स्थान संपन्न हुई, मंच ने शेमारु चैनल पर सूटिंग के बाद लौटी कवियत्री नीरु श्रीवास्तव का काव्य सखी सम्मान से सम्मानित किया, संस्था के संरक्षक रवि शर्मा ने उन्नाव इकाई के अध्यक्ष राहुल पाण्डेय एवं महामंत्री महेंद्र कुमार विश्वकर्मा
को उनके पदों का प्रमाण पत्र सौपा, कानपुर से पधारे कवि राजकुमार सचान ने अपनी बाल कविताओं की पुस्तक इमरती और दही बड़ा श्रोताओं को भेंट की, उक्त गोष्ठी महेश चंद्र शुक्ला की अध्यक्षता एवं शिवांश शुक्ला ‘सरस’ के संचालन में संपन्न हुई, उक्त गोष्ठी नीरू श्रीवास्तव की वाणी वंदना के साथ प्रारंभ होकर, अजय मदहोश की गजलों, विट्ठल गोश्वामी की प्रेम कविता, सुरेश साहनी के मधुर गीतों
राजकुमार सचान की बाल कविताओं, अंशुमान दीक्षित के हास्य, शिवांश शुक्ला के मुक्तक, राहुल पांडेय के ओज, नीतू पांडेय के प्रेम गीत, अभिषेक अस्थाना की शायरी, उदय मोहन मिश्रा के गंगा गीत, महेंद्र विश्वकर्मा के लोक गीतों, अक्षत व्योम के गीत, श्रुति विश्वकर्मा के पहली बार मंच आगमन, रवि शर्मा के दर्शन गीत से होती हुई महेश चंद्र शुक्ला जी के केवट संवाद एवं उनके आशीर्वचन पर संपन्न हुई!!