आज दिनांक 20/11/2022 को लोकभारती के तत्वावधान में कालामठ पर तरती तालाब के पुनरुद्धार के लिए बिभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ
1:-प्रातः 7बजे प्रभात फेरी निकाली गई,जिसका नेतृत्व नगरपालिका पुवायाँ के अध्यक्ष श्री संजय गुप्त जी ने किया
2:- तरती तालाब के किनारे मानव श्रृंखला बनाई गई जिसमें नगर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ लोकभारती के श्रीगोपाल जी उपाध्याय जी डा. विजय पाठक जी, श्रीप्रेमपाल सिंह जी ,नीरज सिंह आदि प्रतिभागी रहे।
3:-स्थानीय कालामठ पर सभा का आयोजन हुआ जिसमें लोकभारती के विभिन्न प्रकल्पों पर श्री गोपाल जी उपाध्याय ने विस्तार से बताया।
4:- हरित कचरे से प्राकृतिक खाद और कीटनाशक बनाने की बिधि और प्रायोगिक प्रदर्शन श्री प्रेमपाल सिंह जी ने किया।
5:- अगले कार्यक्रमों की रूपरेखा में बाल्मीकि मंदिर के पास स्थित तालाब तथा आनंद वाटिका स्थित तालाब के पुनरुद्धार पर चर्चा और कार्ययोजना बनाई गयी
6:- पुवायाँ को उत्तम नगर बनाने के लिए मंथन किया गया जिसके लिए एक गली का चयन किया गया जिस गली के सभी घरों में हरित कचरा नियंत्रण पात्र लगाए जाएंगे और अपने घरों में उन घरों में हरित कचरा नियंत्रण पात्रों से प्राप्त खाद और कीटनाशकों की सहायता से अपने ही घरों में जहर मुक्त सब्जियां उगाने की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की।
संचालन अभय मिश्र ने किया
कार्यक्रमों में भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के मुनीश शुक्ल, साइकिल क्लब के श्री सुबोध वर्मा श्याम
कुमार त्रिवेदी,राजीव शर्मा व्यापार मंडल से श्री परमजीत सिंह, बार संघ से सुनील पाठक आर एस एस के जिला संचालक श्री राकेश मिश्रा जी आदि उपस्थित रहे।