आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में छात्राओं को फोलिक एसिड, आयरन एवम मल्टीविटामिन की गोलियां वितरित की गई।
राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ बबिता यादव ने छात्राओं में रक्ताल्पता को दूर कर शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच और पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में आयरन की कमी से होने वाले विशेष रोगों की जानकारी दी गई तथा आयरन, फोलिक एसिड और विभिन्न प्रकार विटामिन व मिनरल्स वाले खाद्य पदार्थों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ सरिता यादव ने किया।
इस अवसर पर डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ अंशु सत्यार्थी, डॉ राकेश कुमार जायसवाल, डॉ संजीव राठौर, डॉ नीरज कुमार, डॉ संजय कुमार,डॉ सचिन राघव, डॉ गौरव कुमार, डॉ ज्योति विश्नोई आदि उपस्थित थे।