November 21, 2024

बदायूं 30 सितंबर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा ” राष्ट्रीय हिन्दी पखवाड़ा ” का विधिवत समापन किया गया। समापन के अवसर पर पखवाड़ा के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के 21विजेता युवाओं को जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव, डीपीओ नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के प्रबंध निदेशक सुधीर यादव ने पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।


इस अवसर पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए जिला युवा अधिकारी ने कहा कि हिंदी हमारे देश की ही नही बल्कि संपूर्ण विश्व की लोकप्रिय भाषा है। विदेशों के भी अनेक छात्र हमारे देश में हिंदी की डिग्री लेने और हिंदी पर शोध करने आते हैं, अतः हमें हिंदी के उत्थान के लिए अधिक से अधिक प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत देश युवाओं का देश है अतः युवा आगे आकर हिंदी के विकास हेतु सतत प्रयास करें। उन्होंने हिंदी के क्षेत्र में उत्तम कार्य करने वाले पुरुस्कृत युवाओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की ।


इस पुरुस्कार वितरण समारोह को प्रमुख रुप से डीपीओ नमामि गंगे श्री अनुज प्रताप सिंह, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के प्रबंध निदेशक सुधीर यादव, श्री संजीव श्रीवास्तव, श्री रवेंद्र पाल सिंह, रिंकु यादव, रिषभ ठाकुर, राहुल यादव ने संबोधित कर युवाओं को हिंदी की निरंतर प्रगति में सहयोग कि अपेक्षा की ।
हिंदी पखवाड़ा में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता कु नीलोफर, कु लक्ष्मी, कु अंबिका, कु आकांक्षा, अभिषेक कुमार, देवेंद्र कुमार, सौरभ, सूरज सिंह, धीरज सिंह, प्रशांत कुमार, अभिषेक चौहान, आशीष सिंह, रिंकु यादव, ऋषभ ठाकुर, राहुल यादव, कु शिवानी, कु संध्या, कु रावेश, चमन सिंह, कु मुस्कान एवं श्री प्रमोद यादव सहित 21 युवाओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रवेंद्र पाल सिंह एवं अतिथियों को धन्यवाद सुधीर यादव ने प्रदान किया।

IMG_20220929_164847-1024x459.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *