बदायूं 25 सितंबर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा नमामि गंगे परियोजना एवं नेहरू युवा विकास समिति पसेई के समन्वय से ” पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन्म जयंती समारोह का आयोजन चंद्रिका देवी कॉलेज के सभागार में किया गया, जिसका विधिवत शुभारंभ गंगा समग्र की प्रांत संयोजक सीमा चौहान, जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे अनुज प्रताप एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास प्रशिक्षण योजना के प्रबंध निदेशक सुधीर यादव ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन दर्शन पर व्याख्यान देने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित गंगा समग्र की प्रांतीय संयोजक सीमा चौहान ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल का जीवन हमें अनवरत अच्छे एवं मानव विकास के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता है, जो युवाओं के विकास और राष्ट्र की एकता के लिए आज भी प्रासंगिक है।
उन्होंने कहा कि उनका राष्ट्र के लिए प्यार समर्पण और मानवता के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प, हमे विकास की धारा से जोड़ता है, अतः सरकार ने उनके नाम से कौशल विकास और स्वताः रोजगार की जो योजनाएं संचालित की हैं उनका युवा अपने समस्त विकास के लिए प्रयोग करें।
जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन दर्शन हमें एकता और अखंडता की सीख देता है, जी कि हम भिन्न भिन्न धर्म और संस्कृति के होते हुए भी हम सब भारतबासी एक हैं। डॉ दिनेश यादव ने यह भी कहा कि युवा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेते हुए स्वयं और अपने राष्ट्र के विकास की परिकल्पना करते हुए राष्ट्रवादी बनें, यहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
डीपीओ नमामि गंगे श्री अनुज प्रताप सिंह ने इस कार्यक्रम की अवधारणा और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा की, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय पूरे देश में महापुरुषों के जीवन दर्शन से युवाओं को प्रेरणा प्रदान कर रहा है ताकि युवा राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य समझें और राष्ट्र के विकास में अपना सकारात्मक योगदान दें।
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विकास प्रशिक्षण योजना के प्रबंध निदेशक सुधीर यादव ने कहा कि उपाध्याय जी के नाम पर स्वातः रोजगार की अनेक योजनाएं संचालित हैं जिनका लाभ लेकर युवा अपना और देश का विकास कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम को प्रमुख रूप से संजीव श्रीवास्तव, रवेंद्र पाल सिंह, रिंकू यादव, राहुल यादव, प्रमोद कुमार एवं अन्य युवा वक्ताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रवेंद्र पाल सिंह एवं अतिथियों का आभार सुधीर यादव ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन पर युवा वक्ताओं और अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।