आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में एनसीसी में भर्ती होने के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन कर दिया गया है। स्नातक प्रथम सेमेस्टर में एडमिशन ले चुके एनसीसी में भर्ती होने के इच्छुक छात्र छात्रा 20 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर उसकी हार्ड कॉपी महाविद्यालय में जमा करेंगे।
एनसीसी की प्रभारी डॉ श्रद्धा गुप्ता ने यह सूचना जारी करते हुए बताया है कि इस बार एनसीसी भर्ती के लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी। आवेदन करने के पश्चात अभ्यर्थी आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी महाविद्यालय में 20 सितंबर तक प्रत्येक दशा में जमा करेंगे। डॉ श्रद्धा गुप्ता ने बताया कि एनसीसी में पंजीकरण के लिए www.nccauto.gov.in/enrollment वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के समय इनरोलमेंट की स्वीकृति पत्र,मेडिकल सर्टिफिकेट, दो 2MB की सॉफ्ट कॉपी की में दो फोटो, ईमेल आईडी, बैंक पासबुक, खेलकूद का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, एवं कालेज की शुल्क रसीद को अपने पास अवश्य रखें उसे अपलोड करने की आवश्यकता पड़ सकती है। ऑनलाइन आवेदन को महाविद्यालय वेरीफाई करेगा तभी वह अभ्यर्थी एनसीसी भर्ती के लिए पात्र होंगे।