डी .पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान का छात्र इमरत अली बी ए द्वितीय सेमेस्टर का विश्वविद्यालय बरेली राष्ट्रीय सेवा योजना के साहसिक कार्यक्रम शिविर शिमला के लिए चयन हुआ है । जिसमें उत्तर प्रदेश के 10 पुरुष स्वयंसेवक में इमरत को अपना जोश व देशभक्ति दिखाने का मौका मिला है। उत्तर प्रदेश की टीम 13/9/22 की रात्रि को रवाना हुई ।जिसका प्रतिनिधित्व कर रहे हैं डॉ रजनीश गुप्ता , (कार्यक्रम अधिकारी मुरादाबाद ) व छात्राओं की टीम का प्रतिनिधित्व कर रही हैं बरेली कालेज से कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमिता ।
15 से 24 तक के इस कैम्प में छात्रों को तैयार किया जायेगा । आज से यह कैम्प प्रारंभ हुआ है। प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने अपने स्टाफ सहित, महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ मुकेश राघव ,ज्ञानेंद्र कश्यप, भूपेंद्र माहेश्वरी, डॉ नीलोफर, तृप्ति सक्सेना दिव्यांश सक्सैना ,विनोद यादव , गुलनार जमील,प्रभात सक्सैना, सत्यपाल राव ,नितिन माहेश्वरी, वैभव तोमर,लवी सिंह,अक्षेशन शंखधार ने छात्र इमरत अली को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह उत्तर प्रदेश को जीत हासिल कराये। शहवाजपुर निवासी छात्र इमरत अली के साथियों में रिहान, हैदर व उसके पिता की आंखों में ख़ुशी देखते बनती है।
• डॉ शुभ्रा माहेश्वरी
डी पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय
सहसवान