#विरोध प्रदर्शनउत्तर प्रदेश समाचार
बदायूं में आज विरोध स्वरुप अधिवक्तागण कलमबंद हड़ताल पर रहे।
जिला सिविल बार एसोसिएशन बदायूं के सचित अरविन्द पाराशारी को बार में घुसकर जान से मारने की धमकी देने के प्रकरण में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया साथ ही अभियुक्तगण की गिरफ़्तारी की मांग की गई।
विरोध स्वरुप अधिवक्तागण कलमबंद हड़ताल पर रहे।