November 23, 2024

छात्राओं ने राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए समर्पित भाव से देश सेवा का संकल्प लेकर स्वतंत्रता सप्ताह का किया समापन
गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में आज दिनाँक 17.08.2022 को आजादी की 75 वी वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में प्राचार्य प्रोफेसर वंदना शर्मा के निर्देशन में व कार्यक्रम संयोजिका असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती के संयोजन एवं नेतृत्व में मनाया जा रहा स्वतंत्रता सप्ताह ” हर घर तिरंगा अभियान के सातवें व अंतिम दिवस राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए समर्पित भाव से देश सेवा संकल्प के प्रति प्रतिबद्ध रहने और लोगों को भी प्रेरित करने के संकल्प के साथ हुआ समापन।

 

स्वतंत्रता सप्ताह के प्रथम दिवस का शुभारंभ ध्वजारोहण कर तिरंगा मार्च निकाल कर एवं विविध प्रतियोगिताओं (स्लोगन पोस्टर एवं निबंध) के साथ हुआ। द्वितीय दिवस पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। तृतीय दिवस शहीदों के नाम पर पुस्तकालय एवं छात्रावास का नामकरण किया गया साथ ही साथ लोगों में तिरंगा वितरण कर पौधारोपण भी किया गया। चतुर्थ दिवस भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया।इस दिन शहीदों को श्रद्धांजलि मौन मार्च निकाल कर दी गई साथ ही प्रदर्शनी लगाई गई। पंचम दिवस स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा मार्च ध्वजारोहण एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छठे दिवस रंगोली एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंतिम दिवस संकल्प दिवस के रूप में ममाया गया।


कार्यक्रम संयोजिका असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती ने सात दिनों में कराए गए कार्यक्रमों की विस्तृत आख्या प्रस्तुत की, छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आप लोग ही कल के भविष्य हैं, जो अच्छे-अच्छे पदों पर कार्य करेंगे और न केवल अपने जनपद का, बल्कि देश का भी नाम रौशन करेंगी। प्राचार्या प्रोफेसर वंदना शर्मा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके आश्रितों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि इन्हीं के बदौलत ही आज हम सब आजाद भारत के नागरिक हैं। आजादी का अमृत महोत्सव इसी तरह हमारे दिलों में बसा रहे। यह केवल एक दिन का पर्व नहीं है, हमें हर दिन को आजादी के पर्व के रूप में मनाना चाहिए। कार्यक्रम प्रभारी प्रोफेसर सरला देवी ने छात्राओं को देश सेवा का संकल्प दिलाया। अंत में राष्ट्र गान के साथ स्वतंत्रता सप्ताह का समापन किया गया। इस अवसर पर डॉ गार्गी बुलबुल, डॉ इन्दु शर्मा,डॉ श्रद्धा यादव,डॉ शिखा पांडेय, डॉ निशी अवस्थी, डॉ अनीता सिंह, डॉ वंदना वर्मा, डॉ इति अधिकारी, डॉ उमा सिंह मिस कनुप्रिया, प्रियंका आदि समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

असिस्टेंट प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती
कार्यक्रम प्रभारी
गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय, बदायूँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *