उत्तर पश्चिमी रेलवे के कार्यक्रमों में जादू दिखाकर दर्शोका का मन मोह लेने वाले इंजीनियर एवं जादूगर चंद्र कुमार भामावत अब श्रीलंका जा रहे है। जिन्हें जैन जादूगर नाम से भी जाना जाता है। श्रीलंका के कोलंबो में मैजिक सर्किल के 100 वर्ष पूर्ण होने पर इंटरनेशनल जादू प्रतियोगिता 22 से 25 अप्रैल के आयोजन में भाग लेकर अपने जादू का जलवा दिखाकर और देश का नाम रोशन करेगे। चंद्र कुमार भामावत जादूगर रत्न,तरुण रत्न एवं कई संस्था द्वारा सम्मानित किए जा चुके है। जैन जादूगर भामावत ने बताया कि आज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के चकाचौंध में स्वस्थ मनोरंजन के प्रति लोगों की उदासीनता आई है। ऐसे में जादू के मायाजाल से कुछ पल के लिए खुशी देकर लोगों को खुश देखकर उन्हें खुशी होती है। उसकी किसी भी वस्तु से तुलना नही की जा सकती है।
भारत जैन मिलन उदयपुर के अध्यक्ष राज कुमार गांधी, प्रचार प्रसार सचिव मंगल कुमार जैन,महिला इकाई अध्यक्ष मनीषा जैन आदि ने उदयपुर इकाई के मंत्री चंद्र कुमार भामावत की इस उपलब्धि पर उनका स्वागत- अभिनन्दन कर बधाई प्रेषित की।