राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं में आज दिनांक 14/04/ 2022 को मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का जन्म दिवस मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये महाविद्यालय प्राचार्या डॉ स्मिता जैन जी ने छात्राओं को बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर जी का मानना था कि नारी राष्ट्र की निर्मात्री है हर नागरिक उसकी गोद में पलकर बढ़ता है इसलिए नारी को जागृत किये बिना राष्ट्र का विकास संभव नहीं है वो हमेशा महिलाओं की शैक्षिक, सामाजिक एवं राजनीतिक स्तर को सुधारने के लिए प्रयासरत रहे। कार्यक्रम संयोजक डॉ वंदना ने छात्राओं को शपथ दिलाया एवं बताया कि जब महिलाएं सशक्त होंगी तभी वह समाज या परिवार में अपनी भागीदारी स्थापित कर सकती हैं तथा महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सक्षम हो सकती हैं। गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ भावना ने छात्राओं को बताया कि स्त्री को अपने बच्चे के पालन पोषण के लिए भी शिक्षित होना अति आवश्यक है क्योंकि वह जिस प्रकार के संस्कार अपने बच्चों में डालेंगी समाज उसी के अनुरूप बनेगा कार्यक्रम में छात्रायें स्वाति ,अनामिका, अलीशा, फरहाना ,धारणा आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।